Vistaar NEWS

सफर में पेट पूजा के लिए खास है भारत के ये 5 रेलवे स्‍टेशन, ट्रेन के रुकते ही प्‍लेटफॉर्म पर यात्रियों की लग जाती है भीड़

These are the 5 railway stations in India where you can find the best food

भारत के ये 5 रेलवे स्‍टेशन जहां मिलता है बेस्‍ट खाना

Indian Railway Food: रेल यात्रा केवल एक जगह से दूसरी जगह पहुंचने का साधन नहीं होती, बल्कि यह खिड़की से झांकते हुए बदलते नज़ारों, खुशबुओं और स्वादों को महसूस करने का अनुभव भी है. भारत की रेल पटरियां जिन इलाकों से गुजरती हैं, वहां का खास खानपान भी अपने साथ लेकर चलती हैं. अक्सर जल्दबाज़ी में हम मंज़िल तक पहुंच जाते हैं, लेकिन कुछ स्टेशन ऐसे हैं जहां का खाना चखे बिना सफर अधूरा सा लगता है. देश के ये पांच रेलवे स्टेशन अपने लाजवाब स्वाद के लिए यात्रियों के बीच खास पहचान बना चुके हैं.

राजस्‍थान के अजमेर की कढ़ी-कचौरी

पंजाब के छाेले-भटूरे

जालंधर की मलाईदार लस्‍सी

लखनऊ की बिरयानी

मथुरा के पेड़े

इन स्टेशनों पर मिलने वाला खाना बताता है कि भारतीय रेल का सफर केवल दूरी तय करने का नाम नहीं, बल्कि हर पड़ाव पर नए स्वादों से रूबरू होने का अनुभव भी है.

ये भी पढे़ं- CG Unique Village: छत्तीसगढ़ का अनोखा गांव! जिसका नाम लेने से भी डरते हैं लोग, वजह हैरान कर देगी

Exit mobile version