Indian Railways: भारत में हर दिन करोड़ों लोग ट्रेन से अलग-अलग राज्यों का सफर करते हैं, जिनकी सुविधा के लिए भारतीय रेलवे हजारों ट्रेनों का संचालन करता है. लगातार बढ़ती यात्रा की मांग को देखते हुए, रेलवे अपना नेटवर्क तेजी से बढ़ा रहा है. अगर आप जून में ट्रेन से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. भारतीय रेलवे इन दिनों बड़े पैमाने पर रखरखाव और इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेडेशन का काम कर रहा है, जिसके चलते देश के विभिन्न हिस्सों में कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं.
कैंसिल की ट्रेनें
ट्रेन नंबर 58027 खड़गपुर-टाटानगर पैसेंजर: 19 जून से 23 जून तक कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 58028 टाटानगर-खड़गपुर पैसेंजर: 20 जून से 24 जून तक कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 68023/68024 झारग्राम-पुरुलिया-झारग्राम मेमू: 16 जून से 24 जून तक कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 68123/68124 खड़गपुर-टाटानगर-खड़गपुर मेमू: 20 जून 2025 से 24 जून 2025 तक कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 68011 खड़गपुर-टाटानगर मेमू: 16 जून 2025 से 24 जून 2025 तक कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 68014 टाटानगर-खड़गपुर मेमू: 16 जून 2025 से 24 जून 2025 तक नहीं चलेगी.
ट्रेन नंबर 12021/12022 हावड़ा-बारबिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस: 20 जून 2025, 21 जून 2025, 23 जून 2025 और 24 जून 2025 को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 18019/18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम एक्सप्रेस: 22 जून से 24 जून तक कैंसिल रहेगी.
यह भी पढ़ें: कर्नाटक में अब नहीं चलेंगी ओला, उबर और रैपिडो; हाई कोर्ट ने कहा- बिना सही नियमों के सेवाएं अवैध
अलग रूट से होकर जाएंगी ये ट्रेनें
ट्रेन नंबर 15630 सिलघाट टाउन-ताम्बरम एक्सप्रेस: 20 जून तक वाया जॉयचंदी पहाड़-आद्रा-मिदनापुर-हिजली रूट से डायवर्ट की गई है.
ट्रेन नंबर 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस: 20 जून 2025 और 23 जून 2025 को वाया सिनी-कांड्रा-चांडिल-आद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर रूट से डायवर्ट की गई है.
ट्रेन नंबर 22892 रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस: 21 जून 2025 तक वाया कोटशिला-राजबेरा-जमुनियाटांड-आद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर रूट से डायवर्ट की गई है.
ट्रेन नंबर 15930 न्यू तिनसुकिया-ताम्बरम एक्सप्रेस: 23 जून 2025 तक वाया जॉयचंदी पहाड़-आद्रा-मिदनापुर-हिजली रूट से डायवर्ट की गई है.
