Indian Railways: भारत में हर दिन करोड़ों लोग ट्रेन से अलग-अलग राज्यों का सफर करते हैं, जिनकी सुविधा के लिए भारतीय रेलवे हजारों ट्रेनों का संचालन करता है. लगातार बढ़ती यात्रा की मांग को देखते हुए, रेलवे अपना नेटवर्क तेजी से बढ़ा रहा है. इसके तहत देशभर के अलग-अलग रेल डिवीजनों में नई रेल लाइनों को जोड़ा जा रहा है और इंफ्रास्ट्रक्चर का अपग्रेडेशन किया जा रहा है.
अगर आप जून के इस महीने में ट्रेन से यात्रा की सोच रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद अहम है. भारतीय रेलवे इस वक्त देशभर में कई लोकेशन्स पर बड़े स्तर पर रेल इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड कर रहा है. इसी सिलसिले में जबलपुर डिवीजन के न्यू कटनी जंक्शन पर भी काम जारी है. इसमें ट्रैक मरम्मत, सिग्नल अपग्रेड और अन्य तकनीकी सुधार किए जा रहे हैं.
कैंसिल हुई ट्रेनों की लिस्ट
ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस: 7 जून के लिए कैंसिल.
ट्रेन नंबर 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस: 8 जून के लिए कैंसिल.
ट्रेन नंबर 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस: 7 जून के लिए कैंसिल.
ट्रेन नंबर 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस: 9 जून के लिए कैंसिल.
ट्रेन नंबर 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस: 4, 6 जून के लिए कैंसिल.
ट्रेन नंबर 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस: 5, 7 जून के लिए कैंसिल.
ट्रेन नंबर 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस: 5 जून के लिए कैंसिल.
ट्रेन नंबर 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस: 6 जून के लिए कैंसिल.
ट्रेन नंबर 22867 निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस: 6 जून के लिए कैंसिल.
ट्रेन नंबर 22868 दुर्ग-निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस: 7 जून के लिए कैंसिल.
ट्रेन नंबर 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस: 5 जून के लिए कैंसिल.
ट्रेन नंबर 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस: 7 जून के लिए कैंसिल.
ट्रेन नंबर 51755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर: 5, 7 जून के लिए कैंसिल.
ट्रेन नंबर 51756 अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर: 5, 7 जून के लिए कैंसिल.
ट्रेन नंबर 61601 कटनी-चिरमिरी मेमू: 7 जून के लिए कैंसिल.
ट्रेन नंबर 61602 चिरमिरी-कटनी मेमू: 8 जून के लिए कैंसिल.
यह भी पढ़ें: रेलवे की बड़ी पहल, अब स्लीपर कोच में भी मिलेगी AC वाली ये खास सुविधा!
