Vistaar NEWS

PM Kisan Samman Nidhi: पीएम मोदी आज किसानों को देंगे बड़ी सौगात, खाते में आएगी 20वीं किस्त 

symbolic image

पीएम नरेंद्र मोदी जारी करेंगे पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त

PM Kisan Samman Nidhi Scheme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के किसानों को बड़ी सौगात देने वाले हैं. ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ के तहत दिए जाने वाली राशि की 20वीं किस्त किसानों के खातों में आएगी. पीएम किसान सम्मान योजना की 20वीं किस्त से करोड़ों किसानों को राहत मिलेगी.

आज आएगी 20वीं किस्त

देशभर के करीब 9.7 करोड़ किसानों के इंतजार की घड़ी अब खत्म होने वाली है. पीएम मोदी नरेंद्र मोदी आज वाराणसी के दौरे पर रहेंगे. इस दौरे में प्रधानमंत्री मोदी किसानों के खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त ट्रांसफर करेंगे. प्रधानमंत्री कुल करीब 20,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे. यह राशि DBT (डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर) के तहत सीधे किसानों के खाते में डाली जाएगी.

क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 2019 में किसानों की आय बढ़ाने ​और आर्थिक ​स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से की गई थी. इस योजना के तहत सरकार किसानों को हर साल 6 हजार रुपये डायरेक्ट बेनिफिट ट्रान्सफर (DBT) के माध्यम से देती है. यह राशि 4-4 महीने के अंतर पर किसानों के खाते में डाली जाती है. इसमें हर किस्त में किसानों के खातों में 2-2 हजार रुपये डाले जाते हैं. सरकार हर चार महीने पर यानी अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवंबर, और दिसंबर-मार्च में किस्त ट्रांसफर करती है. अब तक सरकार 19 किस्तों के जरिए 3.69 लाख करोड़ रुपये से अधिक किसानों को ट्रांसफर कर चुकी है.

जानकारी पूरी नहीं तो, किस्त नहीं

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनकी पूरी जानकारी पोर्टल पर सही और अपडेटेड होगी. अगर आपकी जानकारी अपडेट नहीं है या कुछ जरूरी शर्तें पूरी नहीं की गई हैं, तो पीएम किसान की किस्त अटक सकती है. e-KYC, बैंक डिटेल्स या जमीन के कागज पोर्टल पर सही नहीं है या अपडेट नहीं है तो आपकी किस्त रुक सकती है.

ये भी पढ़े: मालेगांव ब्लास्ट केस में पूर्व अधिकारी के खुलासे पर भाजपा का हमला, पात्रा बोले- गांधी परिवार के इशारे पर हो रहा था सबकुछ

अगली किस्त के लिए ऐसे करें रजिस्टर

अब किसान सम्मान निधि योजना के लाभ उठाने के लिए सिर्फ पीएम किसान पोर्टल पर रजिस्टर होना काफी नहीं है. केंद्र सरकार ने योजना में फार्मर रजिस्ट्री को भी अनिवार्य कर दिया है, जिसके तहत आपको राज्य सरकार की फार्मर रजिस्ट्री में भी नाम दर्ज करवाना अवश्यक है.

इसके लिए आप CSC सेंटर या या ‘Farmer Registry UP App’ का इस्तेमाल कर स​​कते है. आप अपने राज्य के कृषि पोर्टल पर लॉगिन करके फार्मर रजिस्ट्री कर सकते हैं.

Exit mobile version