Vistaar NEWS

Toyota Ebella EV: टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च, मिलेगी 543 किमी की रेंज, जानें फीचर्स और रेंज

Toyota Ebella EV

Toyota Ebella EV

Toyota Ebella EV: टोयोटा ने आज भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक SUV, Toyota Urban Cruiser Ebella को लॉन्च कर दिया है. यह कार टोयोटा की ईवी सेगमेंट में पहली बड़ी एंट्री है, जो मारुति सुजुकी की ‘e Vitara’ पर आधारित है. क्रूजर एबेला को आधुनिक डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस के साथ पेश किया गया है. कंपनी ने आज से इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है.

बैटरी पैक और ड्राइविंग रेंज

एबेला ईवी को दो अलग-अलग बैटरी विकल्पों के साथ पेश किया गया है. 49kWh बैटरी वेरिएंट शहरी ड्राइविंग के लिए उपयुक्त है और पर्याप्त पावर जेनरेट करता है. वहीं, 61kWh बैटरी वेरिएंट सिंगल चार्ज में 543 KM (ARAI) की शानदार रेंज देगी. यह कार डीसी (DC) फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिससे यह मात्र 45 मिनट में 10-80% तक चार्ज हो सकती है.

इंटीरियर और आधुनिक फीचर्स

टोयोटा ने अपनी इस पहली ईवी में सुरक्षा मानकों का खास ख्याल रखा है. कार के सभी वेरिएंट्स में सुरक्षा के लिए 7 एयरबैग दिए गए हैं. इसमें अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं. 60-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) की भी सुविधा है.

एबेला का केबिन प्रीमियम और फ्यूचरिस्टिक अहसास कराता है. इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और 10.1-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 10-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और रिक्लाइन होने वाली रियर सीट्स मिलती हैं. इसमें एक फिक्स्ड ग्लास रूफ दिया गया है जो केबिन को खुला और हवादार बनाता है.

यह भी पढ़ें: Aadhar Card: सिर्फ एक मैसेज और WhatsApp पर ही डाउनलोड होगा आधार कार्ड, UIDAI ने आसान की प्रक्रिया

अनुमानित कीमत और मुकाबला

टोयोटा ने अभी आधिकारिक कीमतों का ऐलान नहीं किया है, लेकिन इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹18 लाख से ₹25 लाख के बीच होने की उम्मीद है. भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला Hyundai Creta Electric, Tata Curvv EV, MG ZS EV और Mahindra BE 6 से होगा.

Exit mobile version