TVS Apache RTX 300: टीवीएस मोटर कंपनी ने फाइनली अपनी पहली एडवेंचर टूरर बाइक Apache RTX 300 को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह बाइक टीवीएस की पहली ऐसी बाइक है जो खास तौर पर लॉन्ग-डिस्टेंस टूरिंग और ऑफ-रोड राइडिंग के लिए बनाई गई है. तो आइये विस्तार से जानते हैं TVS की इस नई बाइक के बारे में.
लॉन्ग डिस्टेंस के लिए परफेक्ट डिजाइन
Apache RTX का नाम Rally Tourer Extreme के कॉन्सेप्ट पर दिया गया है, बाइक में ऊंची टूरिंग विंडस्क्रीन, डुअल LED हेडलैंप, और शार्प फ्रंट बीक (अगला हिस्सा) है. इसका मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीट सेटअप और रियर लगेज रैक स्पेस इसे लंबी यात्राओं के लिए परफेक्ट बनाते हैं.
299 CC का इंजन मचाएगा धमाल
इस बाइक में टीवीएस का ब्रांड न्यू RT-XD4 इंजन दिया गया है, यह 299cc का वॉटर/ऑयल-कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन है, जो 35 bhp की पावर और 28.5 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स और बाय-डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर दिया गया है. इसमें 4 राइडिंग मोड्स टूर, रैली, अर्बन और रेन मिल जाते हैं हैं, जिससे बाइक हर तरह के रास्ते पर स्मूथ चलती है. कंपनी के मुताबिक यह इंजन इथेनॉल फ्यूल पर भी चल सकता है. इसमें डुअल कैमशाफ्ट, स्प्लिट चैंबर क्रैंककेस और डुअल ऑयल पंप सिस्टम है. जिससे ये इंजन लॉन्ग राइड के लिए परफेक्ट बन जाता है.
ब्रेकिंग, सस्पेंशन और फ्रेम
Apache RTX को स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर बनाया गया है, बाइक की सीट हाइट 835 mm है, जो रैली राइडिंग के हिसाब से डिजाइन की गई है. इसमें आपको 320mm फ्रंट डिस्क और 240mm रियर डिस्क मिल जाते हैं. इसके 19-17 इंच के एलॉय व्हील्स 110/80 और 150/70 सेक्शन टायर्स के साथ आते हैं. सस्पेंशन के लिए 41mm WP इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स और मोनो-ट्यूब रियर शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं. बाइक की ग्राउंड क्लीयरेंस 200 mm है और इसका वजन 180kg है, जो इसे ऑफ-रोड और हाईवे दोनों के लिए परफेक्ट बनाता है
ये भी पढ़ें: इस राज्य में महिलाओं को मिलेगी एक दिन की पेड पीरियड लीव, कैबिनेट ने दी मंजूरी
इस बाइक में राइड-बाय-वायर थ्रॉटल सिस्टम दिया गया है, जिससे आप क्रूज़ कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और 4 राइडिंग मोड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. डैशबोर्ड पर 5-इंच का Bluetooth TFT डिस्प्ले है, जिसमें नेविगेशन, मीडिया कंट्रोल्स और कॉल अलर्ट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं. सुरक्षा के लिए इसमें डुअल-चैनल ABS, व्हीली कंट्रोल, और टेर्रेन-अडैप्टिव सेफ्टी सिस्टम दिया गया है.
बाइक की शुरुआती कीमत 2 लाख रुपये
TVS Apache RTX तीन वेरिएंट्स में बेस मॉडल, टॉप मॉडल और BTO (बिल्ट-टू-ऑर्डर) में आएगी. अपाचे आरटीएक्स 300 पांच रंग विकल्पों में उपलब्ध है. जिसमें पर्ल व्हाइट, वाइपर ग्रीन, लाइटनिंग ब्लैक, मेटालिक, ब्लू और टार्न ब्रॉन्ज शामिल है. इसके साथ कंपनी GIVI टॉप बॉक्स और साइड पैनियर्स जैसे एक्सेसरी पैकेज भी दे रही है.
इसकी शुरुआती कीमत करीब 2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है जिससे इसका मुकाबला सीधे तौर पर KTM 250 Adventure, Yezdi Adventure, और Suzuki V-Strom SX से होगा. हालांकि, शुरुआती कीमत को देखते हुए टीवीएस ने इसे काफी आकर्षक प्राइस पॉइंट पर लॉन्च किया है. इस लॉन्च के साथ, टीवीएस ने एडवेंचर टूरर सेगमेंट में आधिकारिक रूप से एंट्री कर ली है, और RTX 300 इसके लिए एक शानदार माइलस्टोन साबित हो सकती है.
