Vistaar NEWS

Budget 2026: क्या 1500 में मिलेगा 3000 वाला टिकट? बजट में सस्ता हो सकता है रेल सफर

rail ticket

सांकेतिक तस्वीर

Budget 2026: देश भर के लोगों को इस साल के बजट का इंतजार है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2026 को बजट पेश करेंगी. इस यूनियन बजट से लोगों को बड़ी राहत की उम्मीद है. वहीं, माना जा रहा है कि इस बजट में वरिष्ठ नागरिकों (सीनियर सिटीजंस) को बड़ा तोहफा मिल सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय रेलवे कोरोना काल से पहले वरिष्ठ नागरिक यात्रियों को दी जाने वाली टिकट किराए में छूट को फिर से बहाल कर सकता है.

क्या पुरानी छूट फिर से मिलेगी?

क्या 1500 में मिलेगा 3000 वाला टिकट?

आसान भाषा में समझते हैं कि यह नियम दोबारा लागू होने से क्या 3000 वाला टिकट 1500 रुपए में मिलेगा. दरअसल, कोरोना से पहले तक लागू नियमों के मुताबिक 58 साल या उससे अधिक उम्र की महिलाओं को ट्रेन रिजर्वेशन की सभी श्रेणियों में 50% की छूट मिलती थी. यानी अगर कोई फर्स्ट एसी टिकट 3000 रुपए की है तो महिला यात्री को सिर्फ 1500 रुपए देने होते थे. वहीं, 60 साल या उससे अधिक उम्र के पुरुषों को 40% की छूट मिलती थी. ऐसे में 3000 रुपए वाली टिकट के लिए उन्हें 1800 रुपए चुकाने पड़ते थे.

कोरोना काल में छूट क्यों रोकी गई?

2020 में कोविड-19 के फैलने पर सरकार और रेलवे का मुख्य उद्देश्य अनावश्यक यात्राओं को रोकना और सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करना था. इसी वजह से मार्च 2020 में वरिष्ठ नागरिकों की छूट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था. महामारी खत्म होने और रेल सेवाएं सामान्य होने के बावजूद पिछले कुछ सालों इसे बहाल नहीं किया गया, जिससे बुजुर्गों को पूरा किराया चुकाना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- Android फोन चलाने वाले हो जाएं सावधान! Wingo ऐप कर सकता है स्कैम, जारी हुआ साइबर अलर्ट

इस नियम की क्या खास बात है?

Exit mobile version