UP Police Recruitment: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे और पुलिस बनने का सपना देखने वाले लाखों युवाओं के लिए हाल ही में योगी सरकार ने एक बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने पूरे प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल के 32,679 पदों पर भर्ती निकाली है. ऐसे में छात्र इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसी बीच विद्यार्थियों के मन में यह सवाल भी उठ रहा है कि आखिर एक पुलिस कांस्टेबल को कितनी सैलरी मिलती है. साथ ही वे यह भी जानना चाहते हैं कि आठवें वेतन आयोग के लागू होने पर उनकी सैलरी में कितना इजाफा हो सकता है.
कितनी होती है एक पुलिस कांस्टेबल की सैलरी ?
उत्तर प्रदेश पुलिस के पदानुक्रम में पुलिस कांस्टेबल यानी सिपाही सबसे निचले स्तर पर होता है. इस कारण दूसरे ऊंचे पदों की तुलना में कांस्टेबल की सैलरी कम होती है, लेकिन फिर भी यह एक सम्मानजनक और स्थिर आय मानी जाती है. वेतनमान की बात करें तो पुलिस कांस्टेबल का पे स्केल 5,200 से 20,200 रुपये तक है, जिसके अनुसार उन्हें हर महीने 21,700 रुपये बेसिक सैलरी मिलती है. इसके अलावा उन्हें विभिन्न प्रकार के भत्ते भी दिए जाते हैं.
सैलरी में कौन-कौन से भत्ते शामिल होते हैं ?
- यूपी पुलिस कांस्टेबल को महंगाई भत्ता (DA) दिया जाता है.
- इसके साथ मकान किराया भत्ता (HRA) भी मिलता है.
- यात्रा से जुड़ी जरूरतों के लिए यात्रा भत्ता (TA) दिया जाता है.
- इलाज से संबंधित खर्चों के लिए मेडिकल अलाउंस शामिल होता है.
- शहरों में तैनाती पर सिटी कंपेंसेटरी अलाउंस मिलता है.
- पहाड़ी या दुर्गम इलाकों में पोस्टिंग होने पर हाई एल्टीट्यूड अलाउंस दिया जाता है.
- विशेष परिस्थितियों में डिटैचमेंट अलाउंस भी मिलता है.
- यदि बेसिक सैलरी 21,700 रुपये है, तो सभी भत्तों को मिलाकर कुल वेतन करीब 30,000 से 35,000 रुपये प्रतिमाह हो सकता है.
- हालांकि कुल सैलरी तैनाती के स्थान और दूसरे फैक्टर्स पर निर्भर करती है.
8वां वेतन लागू होने पर कितनी बढ़ेगी सैलरी ?
- एक्सपर्ट्स के अनुसार, आठवें वेतनमान के लागू होने के बाद कांस्टेबल की सैलरी में 20 से 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है.
- अगर बेसिक सैलरी में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी होती है, तो यह करीब 26,040 रुपये हो जाएगी.
- वहीं 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने पर बेसिक सैलरी लगभग 28,210 रुपये तक पहुंच सकती है.
- इस बढ़ी हुई बेसिक सैलरी में जब सभी भत्ते जोड़े जाएंगे, तो कुल वेतन करीब 40,000 से 45,000 रुपये प्रतिमाह तक हो सकता है.
ये भी पढ़ें- EPFO UAN Recovery: भूल गए हैं अपना यूएएन नंबर? जानिए रिकवर करने का आसान तरीका
कब तक आवेदन कर सकते हैं ?
- उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए इस समय आवेदन प्रक्रिया जारी है.
- आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2026 तय की गई है.
- इस भर्ती अभियान के तहत कुल 32,679 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
- कांस्टेबल नागरिक पुलिस के लिए 10,469 पद निर्धारित किए गए हैं.
- कांस्टेबल पीएसी के लिए 15,131 पद शामिल हैं.
- विशेष सुरक्षा बल के लिए 1,341 पदों पर भर्ती निकाली गई है.
- कांस्टेबल महिला बटालियन के लिए 2,282 पद तय किए गए हैं.
- घुड़सवार कांस्टेबल के 71 पदों पर भी नियुक्ति होगी.
- इसके अलावा जेल वार्ड पुलिस के लिए 3,279 पदों पर भर्ती की जानी है.
