Vande Bharat Sleeper Train: भारतीय रेलवे की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस का इंतजार अब खत्म हो गया है. पीएम नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते गुवाहाटी-हावड़ा रूट पर इस सेमी-हाई-स्पीड स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं. यह न केवल देश की पहली वंदे भारत स्लीपर होगी, बल्कि इसके नियम और किराया अन्य ट्रेनों की तुलना में काफी अलग होंगे. रेलवे बोर्ड ने वंदे भारत स्लीपर के लिए नई गाइडलाइंस और किराया ढांचा जारी कर दिया है.
‘नो कंफर्म, नो एंट्री’
इस प्रीमियम ट्रेन में यात्रा के अनुभव को सुखद बनाने के लिए कुछ कड़े फैसले लिए गए हैं-
केवल कंफर्म टिकट: इस ट्रेन में RAC, वेटिंग लिस्ट या आंशिक रूप से कंफर्म टिकट का कोई प्रावधान नहीं होगा. यात्रियों को केवल कंफर्म बर्थ ही अलॉट की जाएगी.
न्यूनतम दूरी का किराया: यात्रियों को कम से कम 400 किलोमीटर की दूरी के बराबर किराया देना होगा, भले ही उनकी वास्तविक यात्रा इससे कम दूरी की हो.
कोटा सुविधा: अन्य ट्रेनों की तरह इसमें महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए विशेष कोटा उपलब्ध रहेगा.
कितना होगा किराया?
यात्रियों को कम से कम 400 किलोमीटर की दूरी का किराया देना अनिवार्य होगा, भले ही उनकी यात्रा इससे कम दूरी की हो. गुवाहाटी-हावड़ा के बीच चलने वाली इस ट्रेन में तीन केटेगरी होंगी. जिनमें थर्ड एसी, सेकंड एसी और फर्स्ट एसी शामिल हैं.
थर्ड एसी का किराया 2.4 प्रति किमी के हिसाब से 2,300 और 2,400 के बीच का होगा. इसी तरह सेकंड एसी का किराया 3.1 प्रति किमी के हिसाब से 3,000 से 3,100 के बीच होगा. फर्स्ट एसी का किराया 3.8 रुपये प्रति किमी के हिसाब से 3,600 से 3,800 के बीच होगा.
यह भी पढ़ें: IRCTC Rule: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आज से बदल गया ट्रेन टिकट बुकिंग सिस्टम, जानिए नया नियम
