Vistaar NEWS

Vande Bharat Sleeper Train: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का कन्फर्म टिकट कैंसिल कराने पर नहीं मिलेगा रिफंड! जानिए नियम

Vande Bharat Sleeper Train

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

Vande Bharat Sleeper Train: हाल ही में देश को पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सौगात मिली है, जिससे अब यात्रा पहले से कहीं अधिक आरामदायक हो जाएगी. यदि आप भी इस नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में सफर करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. रेलवे ने कन्फर्म टिकट कैंसिलेशन से जुड़े नियमों में बड़े बदलाव किए हैं. इसलिए यात्रा पर निकलने से पहले इन नियमों को जानना बहुत जरूरी है, नहीं तो कन्फर्म टिकट कैंसिल कराना आपको भारी पड़ सकता है.

कन्फर्म टिकट कैंसिल कराने पर कितना रिफ़ंड मिलेगा?

रेलवे विभाग के अनुसार, यदि आपका वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का टिकट कन्फर्म हो गया है और आप उसे कैंसिल कराते हैं, तो टिकट की कीमत का कम से कम 25 प्रतिशत कट जाएगा. यह नियम टिकट कन्फर्म होने के बाद कभी भी लागू हो सकता है. वहीं, अगर आप ट्रेन के निर्धारित समय से 72 घंटे से लेकर 8 घंटे पहले तक अपनी टिकट कैंसिल कराते हैं, तो कुल पैसे का 50 प्रतिशत शुल्क कट जाएगा और आपके खाते में केवल आधी ही राशि वापस आएगी. इसी प्रकार अगर आप वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के निर्धारित समय से 8 घंटे से कम समय में अपनी टिकट कैंसिल कराते हैं, तो आपको रिफंड के तौर पर शून्य राशि मिलेगी.

क्यों लागू किया गया नया नियम?

रेलवे ने बताया कि यह नियम इसलिए लागू किया गया है, क्योंकि ट्रेन के तय समय से ठीक आठ घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट तैयार किया जाएगा. बता दें कि रिजर्वेशन चार्ट पहले निर्धारित समय से चार घंटे पहले तैयार किया जाता था.

क्या है रेलवे का मकसद?

ये भी पढ़ें-कॉल करने की जरूरत नहीं! अब सिर्फ एक SMS से दूर होंगी ट्रेन यात्रियों की सभी समस्याएं, जानिए कैसे करता है काम

दूसरी ट्रेनों में कन्फर्म टिकट कैंसिल के क्या नियम हैं?

कितने किमी का किराया लिया जाएगा?

Exit mobile version