Vande Bharat Sleeper Train: हाल ही में देश को पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सौगात मिली है, जिससे अब यात्रा पहले से कहीं अधिक आरामदायक हो जाएगी. यदि आप भी इस नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में सफर करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. रेलवे ने कन्फर्म टिकट कैंसिलेशन से जुड़े नियमों में बड़े बदलाव किए हैं. इसलिए यात्रा पर निकलने से पहले इन नियमों को जानना बहुत जरूरी है, नहीं तो कन्फर्म टिकट कैंसिल कराना आपको भारी पड़ सकता है.
कन्फर्म टिकट कैंसिल कराने पर कितना रिफ़ंड मिलेगा?
रेलवे विभाग के अनुसार, यदि आपका वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का टिकट कन्फर्म हो गया है और आप उसे कैंसिल कराते हैं, तो टिकट की कीमत का कम से कम 25 प्रतिशत कट जाएगा. यह नियम टिकट कन्फर्म होने के बाद कभी भी लागू हो सकता है. वहीं, अगर आप ट्रेन के निर्धारित समय से 72 घंटे से लेकर 8 घंटे पहले तक अपनी टिकट कैंसिल कराते हैं, तो कुल पैसे का 50 प्रतिशत शुल्क कट जाएगा और आपके खाते में केवल आधी ही राशि वापस आएगी. इसी प्रकार अगर आप वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के निर्धारित समय से 8 घंटे से कम समय में अपनी टिकट कैंसिल कराते हैं, तो आपको रिफंड के तौर पर शून्य राशि मिलेगी.
क्यों लागू किया गया नया नियम?
रेलवे ने बताया कि यह नियम इसलिए लागू किया गया है, क्योंकि ट्रेन के तय समय से ठीक आठ घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट तैयार किया जाएगा. बता दें कि रिजर्वेशन चार्ट पहले निर्धारित समय से चार घंटे पहले तैयार किया जाता था.
क्या है रेलवे का मकसद?
- वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का ये नियम बाकी ट्रेनों से काफी ज्यादा अलग है.
- अभी जो देशभर में वंदे भारत चेयर कार ट्रेनें चल रही हैं, उनके नियम भी स्लीपर ट्रेनों से अलग हैं.
- रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों में टिकट कैंसिल कराने का समय कम कर दिया गया है.
- इसके साथ ही रिफ़ंड के नियमों में भी बदलाव कर दिया गया है.
- रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह नियम इसलिए लागू किया गया है, क्योंकि वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों में यात्रियों को सिर्फ कन्फर्म टिकट ही जारी किए जाएंगे.
- वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट और आरएसी का सिस्टम नहीं दिया गया है.
दूसरी ट्रेनों में कन्फर्म टिकट कैंसिल के क्या नियम हैं?
- दूसरी ट्रेनों में अगर आप 48 घंटे पहले टिकट कैंसिल कराते हैं, तो फर्स्ट एसी के लिए 240 रुपए कटते हैं.
- वहीं सेकंड एसी का कन्फर्म टिकट कैंसिल कराते हैं, तो 200 रुपए शुल्क कटेगा.
- इसके अलावा, थर्ड एसी (AC) क्लास की टिकट कैंसिल कराते हैं, तो 180 रुपये, स्लीपर क्लास के लिए 120 रुपये और सेकंड क्लास के लिए 60 रुपये कटते हैं.
कितने किमी का किराया लिया जाएगा?
- वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों में कम से कम 400 किलोमीटर की दूरी के लिए किराया लिया जाएगा.
- वहीं इन ट्रेनों में महिलाओं, दिव्यांगों, वरिष्ठ नागरिकों और ड्यूटी पास वालों के लिए कोटा होगा.
- आम यात्रियों को इन खास कोटे के अलावा कोई और सुविधा नहीं मिलेगी.
