Gemini Ai Nano Banana: हाल ही में गुगल ने जेमिनी ऐप में नया फोटो एडिटिंग टूल ‘नैनो बनाना’ लॉन्च किया है. लॉन्च के बाद से ही सोशल मीडिया पर इस टूल से बनी मिनिएचर फिगर वाले 3D मॉडल तेजी से वायरल हो रहे हैं. इसमें लोग अपने फोटो को इस टूल की मदद से नए अवतार में बदल रहे हैं. अगर आप भी ऐसे फोटो बनाना चाहते हैं तो इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें.
क्या है नैनो बनाना?
गूगल ने अपने जेमिनी ऐप में नया फोटो एडिटिंग टूल ‘नैनो बनाना’ लॉन्च किया है, जो गूगल डीपमाइंड द्वारा विकसित किया गया है. इस टूल को शुरुआती टेस्टिंग में दुनिया का सबसे बेहतरीन इमेज एडिटिंग टूल माना गया है और अब सभी जेमिनी यूजर्स इसे इस्तेमाल कर सकते हैं. नैनो बनाना का मुख्य उद्देश्य है कि एडिट की गई तस्वीरों में लोग, पालतू जानवर और वस्तुएं मूल तस्वीर की तरह ही दिखें.
पहले यूजर्स की शिकायत रहती थी कि एडिटेड तस्वीरें, खासकर चेहरे, असली जैसी नहीं लगतीं, लेकिन यह टूल इस समस्या को हल करता है. इस टूल से यूजर्स अपने फोटो में हेयरस्टाइल बदल सकते हैं या पालतू जानवरों को कॉस्ट्यूम पहना सकते हैं. लोग इस टूल का इस्तेमाल करके अपनी तस्वीरों में पसंदीदा फिल्मी सितारों को जोड़कर सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं.
मिनिएचर फिगर को बनाने के आसान स्टेप्स
- सबसे पहले, अपनी तस्वीर चुनें जो स्पष्ट और अच्छी तरह से प्रकाशित हो.
- जेमिनी ऐप को अपने डिवाइस पर डाउनलोड करें या वेबसाइट पर जाएं.
- ऐप में तस्वीर अपलोड करें जिसे आप फिगर में बदलना चाहते हैं.
- निम्न प्रॉम्प्ट डालें: “1/7 स्केल का यथार्थवादी फिगर बनाएं, कंप्यूटर डेस्क पर, पारदर्शी बेस के साथ, स्क्रीन पर 3D मॉडलिंग और पैकेजिंग बॉक्स के साथ.”
- प्रॉम्प्ट सबमिट करें और जेमिनी के नैनो केले फीचर से डिज़ाइन जेनरेट करें.
