Vistaar NEWS

Cloudflare Crash Explained: जानें क्या है Cloudflare? जिसने कई वेबसाइट को कर दिया पूरी तरह ठप्प

Cloudflare outage causes major internet disruption as millions of websites go down

Cloudflare Crash

Cloudflare Crash Explained: कल दुनिया के लाखों-करोड़ों इंटरनेट यूज़र्स को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा. अचानक कई साइटों ने काम करना बंद कर दिया. इनमें X, ChatGPT, Canva और Spotify जैसी कई बड़ी वेबसाइट्स अचानक ठप्प पड़ गईं. इस ग्लोबल आउटेज के चलते सभी का काम प्रभावित हुआ. Cloudflare में तकनीकी खराबी इस ग्लोबल आउटेज की बड़ी वजह थी.

क्या है Cloudflare?

Cloudflare एक अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी है, जिसे आसान भाषा में आप इंटरनेट का ‘ट्रैफ़िक पुलिस’ कह सकते हैं. यह सीधे तौर पर इंटरनेट यूज़र्स और वेबसाइट के होस्टिंग सर्वर के बीच का काम करता है. यह मुख्य रूप से एक कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क प्रदान करता है. CDN, सर्वर का एक ऐसा नेटवर्क होता है जो वेबसाइट के डेटा को दुनिया भर में फैले अपने डेटा सेंटर्स में स्टोर करके रखता है.

क्या करता है Cloudflare?

यह वेबसाइट को DDoS के हमलों से बचाता है. यह खतरनाक बॉट्स, मैलवेयर और ज्यादा ट्रैफ़िक को वेबसाइट के असली सर्वर तक पहुंचने से रोकता है, जिससे हैकर्स सीधे हमला नहीं कर पाते.
इसके अलावा यह CDN यूज़र को डेटा सेंटर से वेबसाइट का डेटा उपलब्ध कराता है. इससे वेबसाइट तेज़ी से लोड होती है, जिससे यूज़र को बेहतर ब्राउज़िंग अनुभव मिलता है. अगर किसी वेबसाइट का सर्वर क्रैश हो जाता है, तो Cloudflare का CDN वेबसाइट की कॉपी को दिखाता रहता है, जिससे साइट चलती रहती है.

यह भी पढ़ें: धमाकेदार फीचर्स के साथ जल्द लॉन्च होगा Samsung का पहला ट्राई-फोल्ड फोन, जानिए कीमत

इसकी खराबी से इंटरनेट क्यों ठप्प होता है?

जब Cloudflare के सिस्टम में कोई बड़ी तकनीकी ख़राबी या सॉफ़्टवेयर बग आता है, तो इसका असर लाखों वेबसाइटों पर होता है जो इसकी सेवाओं पर निर्भर हैं. Cloudflare एक सुरक्षा कवच की तरह काम करता है. जब Cloudflare का सिस्टम डाउन होता है, तो लाखों वेबसाइटों का उनके यूज़र्स तक पहुंचने का रास्ता ब्लॉक हो जाता है.

Exit mobile version