Vistaar NEWS

WhatsApp यूजर्स को राहत! इस फीचर को ऑन करते ही हैकर्स से मिलेगा छुटकारा, जानिए कैसे करें एक्टिव

symboic Image

सांकेतिक तस्वीर

WhatsApp New security Feature: व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. साइबर अपराध से बचने के लिए व्हाट्सएप ने एक बड़ा ऐलान करते हुए यूजर्स के लिए ‘स्ट्रिक्ट अकाउंट सेटिंग्स’ का नया विकल्प पेश किया है. इस नए फीचर की मदद से साइबर अपराधियों के लिए मोबाइल हैक करना अब और भी मुश्किल होगा. वहीं इस नए नियम के तहत सिर्फ एक क्लिक से ही कई पाबंदियां लागू हो जाएंगी. यह नया फीचर व्हाट्सएप ने iOS और एंड्रॉइड दोनों यूजर्स के लिए जारी कर दिया है.

बता दें कि जैसे ही आप व्हाट्सएप की ‘स्ट्रिक्ट अकाउंट सेटिंग्स’ (Strict Account Settings) को ऑन करेंगे, वैसे ही कई सारे प्राइवेसी कंट्रोल ऑप्शन अपने आप इनेबल हो जाएंगे. इस सेटिंग को ऑन करने से मीडिया फाइल्स, लिंक प्रिव्यू और कॉल जैसे एक्सेस सीमित या बंद हो जाएंगे.

इसे ऑन करने के बाद आपको बार-बार अलग-अलग सेटिंग्स को मैनुअली बदलने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि यह एक ही क्लिक में आपके अकाउंट को बेहतर सुरक्षा स्तर पर लॉक कर देता है.

WhatsApp पर नया फीचर कैसे ऑन करें?

किस डिवाइस से नए फीचर को ऑन कर सकते हैं?

बता दें कि इस नए फीचर को सिर्फ प्राइमरी डिवाइस (Primary Device) से ही ऑन किया जा सकता है. इसके लिए डेस्कटॉप वेब या विंडोज ऐप का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. जिन यूजर्स के पास अभी यह फीचर नहीं पहुंचा है, उनके लिए यह अगले कुछ हफ्तों में जारी कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-Apple ने भारत में लॉन्च किया सेकेंड जनरेशन AirTag, जानिए कीमत और दमदार फीचर्स

व्हाट्सएप यह नया फीचर क्यों लाया?

व्हाट्सएप ने यह फीचर इसलिए पेश किया है क्योंकि यूजर्स लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे. कई यूजर्स ने शिकायत की थी कि उन्हें बार-बार साइबर हमलों और साइबर अपराधियों का सामना करना पड़ रहा है. अब इस Strict Account Settings फीचर की मदद से यूजर्स को साइबर अपराधों से बचने में बड़ी राहत मिलेगी.

Exit mobile version