Vistaar NEWS

किस देश में है सोने का खजाना, RBI के पास कितना है सोना? वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट में खुलासा

Gold Silver Price Today aaj ka sone chandi ka bhav

सांकेतिक तस्‍वीर

World Gold Council Report 2025: भारत में सोना दिन-प्रतिदिन आसमान छूता जा रहा है. सोने के दाम इंटरनेशनल मार्केट में भी कम नहीं हैं, यहां भी दाम 3896 रुपए तक बढ़ता दिखाई दे रहा है. इसके पीछे कई इंटरनेशनल वजहें हो सकती हैं. सोने पर गोल्ड काउंसिल (WGC) ने एक रिपोर्ट लोगों के बीच जारी की है जिसमें गोल्ड काउंसिल ने बताया कि किस देश के सेंट्रल बैंक के पास कितना सोना रिजर्व है.

सेंट्रल बैंकों में रखा आधिकारिक गोल्ड

गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट में देखा जा सकता है कि किस देश के सेंट्रल बैंक में सबसे ज्यादा सोना रखा है. इसको लेकर वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने अगस्त 2025 की एक रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट में बताया गया है कि इस माह में दुनिया के सभी सेंट्रल बैंकों में कुल आधिकारिक गोल्ड होल्डिंग्स 36,359 टन के करीब रही हैं.

इस लिस्ट में सबसे टॉप पर अमेरिका

गोल्ड काउंसिल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि अगस्त 2025 में दुनिया के देशों की सभी सेंट्रल बैंकों की जारी हुई लिस्ट में अमेरिका टॉप पर रहा है. अमेरिका की सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के पास 8133.5 टन सोना मौजूद है. वहीं जर्मनी के सेंट्रल बैंक डॉयचे बुंडेसबैंक के पास 3350.3 टन सोना है जिसके चलते जर्मनी लिस्ट में दूसरे नंबर पर है.

इस लिस्ट में वर्ल्ड मोनेटरी फंड (IMF) के पास 2814 टन सोना है. वहीं बिजनेस स्टैंडर्ड द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ल्ड मोनेटरी फंड के बाद इटली 2451.8 टन सोना और फ्रांस 2437 टन के साथ अगले स्थान पर आता है. इस रिपोर्ट में भारत के पास गोल्ड रिजर्व 888 टन रहा है.

ये भी पढे़ं- नहीं घटेगी आपकी EMI! रेपो रेट में नहीं हुआ कोई बदलाव, जानें पूरी डिटेल

भारत लिस्‍ट में 9वें नंबर पर

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, सोने के रिजर्व वाली लिस्ट में भारत दुनिया के सामने 9वें नंबर पर है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट में बताया गया है कि 2025 में भारत ने अब तक कुल 3.8 टन सोना खरीदा है. भारत ने जनवरी में 2.8 टन, मार्च में 0.6 टन और जून में 0.4 टन सोना शामिल किया है.

Exit mobile version