Xiaomi 15 Ultra: स्मार्टफोन की दुनिया में दिग्गज कंपनी Xiaomi एक बार फिर तहलका मचाने जा रही है. अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं और भारी-भरकम DSLR कैमरे से परेशान हैं, तो यह स्मार्टफोन आपके लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है. कंपनी जल्द ही बाजार में 200 MP के प्राइमरी कैमरे वाला Xiaomi 15 Ultra लॉन्च करने वाली है, जो अपनी फोटो क्वालिटी से बड़े-बड़े कैमरों को टक्कर देगा.
कैमरा जो बदल देगा फोटोग्राफी
Xiaomi 15 Ultra की सबसे बड़ी खासियत इसका 200MP मुख्य सेंसर है. 200MP सेंसर की मदद से आप फोटो को कितना भी ‘क्रॉप’ करें, उसकी डिटेल्स और स्पष्टता बरकरार रहेगी. कम रोशनी में बेहतरीन फोटो खींचने के लिए यह फोन ‘पिक्सेल बिनिंग’ तकनीक का उपयोग करेगा, जिससे रात के अंधेरे में भी तस्वीरें साफ़ और चमकदार आएंगी. प्रोफेशनल व्लॉगर्स के लिए इसमें 8K क्वालिटी में वीडियो शूट करने की सुविधा दी जाएगी.
क्यों कहा जा रहा है इसे ‘DSLR किलर’?
अक्सर स्मार्टफोन में छोटे सेंसर होने के कारण वे DSLR जैसी डेप्थ नहीं दे पाते. लेकिन Xiaomi के इस फोन में बड़े अपर्चर और AI का ऐसा तालमेल है, जो बैकग्राउंड को नैचुरल तरीके से ब्लर करता है. इसकी कलर ग्रेडिंग और डायनामिक रेंज बिल्कुल वैसी ही होगी जैसी एक प्रोफेशनल कैमरे में देखने को मिलती है.
डिजाइन और परफॉर्मेंस
Xiaomi 15 Ultra में कर्व्ड डिस्प्ले और ग्लास बॉडी मिलने की संभावना है. गेमिंग के शौकीनों के लिए इसमें लेटेस्ट प्रोसेसर दिया जाएगा, जो बिना किसी लैग के भारी-भरकम गेम्स को हैंडल कर सकेगा. साथ ही, शाओमी की प्रसिद्ध फास्ट चार्जिंग तकनीक से यह फोन मात्र 20 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा.
हालांकि Xiaomi ने अभी तक आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि Xiaomi 15 Ultra 2026 की शुरुआत तक भारतीय बाजार में दस्तक दे सकता है. इसकी कीमत प्रीमियम सेगमेंट (40,000 से 60,000 रुपये के बीच) में होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: Rule Change: राशन कार्ड से लेकर टैक्स तक…1 जनवरी 2026 से बदल जाएंगे ये जरूरी नियम, आज ही नोट कर लें फायदे की बात
