Yamaha New bike Launched: दो अलग-अलग डिजाइन, एक समान कीमत और रेंज! यामाहा XSR 155 और रॉयल एनफील्ड हंटर 350 भारतीय मोटरसाइकिल बाजार में रेट्रो-प्रेरित सेगमेंट में एक दिलचस्प मुकाबला है. जहां XSR 155 आधुनिक तकनीक और परफॉर्मेंस के साथ क्लासिक लुक का मिश्रण है, वहीं हंटर 350 अपनी शुद्ध क्लासिक रोडस्टर अपील पर टिकी हुई है.
दोनों में हैं दमदार फीचर्स
यामाहा XSR 155 बाइक 155cc, लिक्विड-कूल्ड, VVA इंजन के साथ आती है, जिसे यामाहा की परफॉर्मेंस बाइक्स जैसे MT-15 और R15 से लिया गया है. यह इंजन आधुनिक, फुर्तीली और हाई-रेविंग परफॉर्मेंस देता है. वहीं, रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में एक बड़ा 349cc इंजन है जो अपने ज्यादा टॉर्क और पावर के लिए जाना जाता है. यह इंजन एक आरामदेह और दमदार क्रूजिंग अनुभव प्रदान करता है.
XSR 155 रेट्रो-मॉडर्न स्टाइलिंग के साथ आती है. इसमें एक सर्कुलर LCD डिस्प्ले और नए एर्गोनॉमिक्स के साथ पुरानी जमाने हेडलाइट और मस्कुलर टैंक का मिश्रण है. वहीं, हंटर 350 एक क्लासिक रोडस्टर डिज़ाइन को बरकरार रखती है. इसका लुक रॉयल एनफील्ड की विरासत को दर्शाता है, जो इसे शुद्ध क्लासिक बाइक चाहने वालों के बीच लोकप्रिय बनाता है.
यह भी पढ़ें: Paytm ने किया बड़ा बदलाव, फ्लैग्शिप एप में मिलेंगे एआई फीचर्स, यूजर्स की बढ़ेगी सुविधा
कीमत और माइलेज
कीमत के मामले में दोनों बाइकें समान शुरुआती बिंदु पर खड़ी हैं, लेकिन माइलेज में बड़ा अंतर है. यामाहा XSR 155 की कीमत लगभग ₹1.5 लाख से शुरु होती है और रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की कीमत ₹1.5 लाख से ₹1.75 लाख तक होती है. XSR 155 में डुअल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ डिस्क ब्रेक मिलते हैं. वहीं, हंटर 350 में भी डिस्क ब्रेक और ABS (डुअल चैनल) का फीचर उपलब्ध है.
