FASTag Annual Pass: 3000 रुपये वाले वार्षिक फास्ट टैग की कल 15 अगस्त से शुरुआत होने जा रही है. यह सालान पास केवल नॉन कमर्शियल प्राइवेट वाहनों के लिए लागु होगा और देश के सभी नेशनल हाइवेज पर लागू रहेगा. इस पास से आप एक साल या 200 यात्राओं तक पूरे देश में टोल फ्री यात्रा कर पाएंगे. यह सुविधा फिलहाल सिर्फ NHAI और नेशनल एक्सप्रेसवे के टोल बूथ पर ही लागू होगी. देश में 1000 से ज्यादा टोल बूथ NHAI के अधीन आते हैं और नेशनल एक्सप्रेसवे की संख्या भी लगातार बढ़ रही है.
7000 रुपये की होगी बचत
यह पास आपको 3000 रुपये में 200 यात्राएं करने देगा. इसका मतलब 200 यात्राओं में 200 ट्रोल क्रॉसिंग मिलेंगी. जो आपको पैसे बचाने में मदद करेगी . नया पास 3000 में आएगा और 200 यात्रा देगा. अगर आप 200 यात्राओं में एक ट्रिप की औसत फीस निकालें तो 50 रुपये होगी. जो 200 यात्राओं के लिए 10000 रुपये हो जाएगी. इसलिए आप 3000 के पास के साथ 7000 रुपये की बचत कर पाएंगे.
पुराने पास ही बन जाएगा सालाना पास
इस सालाना पास को नेशनल हाईवे यात्रा ऐप, एनएचएआई, या MoRTH वेबसाइट (www.ihmcl.co.in) से एक्टिवेट किया जा सकता है. फास्टैग का सालाना पास कल 15 अगस्त 2025 से उपलब्ध होगा. अगर आपके पास पहले से फास्टैग है, तो नया आरएफआईडी टैग खरीदने की जरूरत नहीं है. मौजूदा फास्टैग को सालाना पास बनाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: ICICI Bank का 50,000 मिनिमम बैलेंस नियम पर यू-टर्न, अब सेविंग अकाउंट में रखने होंगे इतने रुपये
कैसे करेगा काम?
इस नए पास के आम लोगों को कई फायदें मिलेंगे. इसमें 3000 रुपये में 200 यात्राओं या साल भर के लिए इस्तेमाल कर पाएंगे. जो काफी किफायती होगा. लेकिन अगर आप 200 यात्राओं के लिए अलग-अगल टोल भरेंगे तो अमाउंट 3000 रुपये से कहीं ज्यादा होगा. इसके साथ ही आप एक बार पेंमेंट करके साल भर यात्रा कर सकते हैं और बार-बार पेंमेंट करने की तकलीफ से बच सकते हैं.
