WhatsApp Message Without Saving Contact: मैसेजिंग से लेकर कॉलिंग तक आज लगभग हर स्मार्टफोन यूजर्स व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कई बार हमें किसी ऐसे व्यक्ति को WhatsApp पर मैसेज भेजना जरूरी हो जाता है जिसका नंबर कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव नहीं होता है. ऐसे में हमें उस व्यक्ति का नंबर सेव करना पड़ता है. ऐसे में हम आपको एक ऐसा ट्रिक बताएंगे, जिसको फॉलो करके आप बिना नंबर सेव किए ही उस व्यक्ति को मैसेज कर सकेंगे.
बिना नंबर सेव किए ऐसे करें WhatsApp पर मैसेज
अगर आप किसी नए नंबर पर WhatsApp मैसेज करते हैं और वह नंबर आपके संपर्क लिस्ट में सेव नहीं है, तो सबसे पहले चेक करें कि इस नंबर से WhatsApp चलता है या नहीं. अगर सामने वाला व्यक्ति उस नंबर से WhatsApp चलता होगा तो आप उसे डायरेक्ट मैसेज कर चैट शुरू कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको नंबर को कॉपी करना होगा या अपने पास लिखकर रखना होगा. इसके बाद आप उस नंबर को WhatsApp में अपने ही नंबर की चैट खोलें और उसमें वह नंबर भेज दें. जैसे ही नंबर हाइपरलिंक में बदलता है, आप उस पर टैप करके चैट करना शुरू कर सकते हैं.
स्टेप बाय स्टेप ट्रिक
- इस आसान ट्रिप का यूज करने के लिए सबसे पहले आप उस नंबर को कॉपी करें जिसपर आप मैसेज भेजना चाहते हैं.
- नंबर कॉपी करने के बाद अपना WhatsApp खोलें.
- इसके बाद आप सर्च बार में My No या You टाइप करके फिर अपनी ही चैट खोलें.
- वहां मैसेज बॉक्स में वह नंबर पेस्ट कर दें जिसे आप मैसेज करना चाहते हैं.
- जैसे ही आप नंबर भेजेंगे वह ब्लू लिंक में बदल जाएगा, जिस पर क्लिक करते ही सामने वाले की प्रोफाइल और चैट विंडो खुल जाएगी.
- इसके बाद आप सीधे उस नंबर पर चैट या मैसेज भेज सकते हैं.
क्यों फायदेमंद है ये WhatsApp ट्रिक
बिना नंबर सेव किए WhatsApp पर मैसेज करना यह आसान तरीका उन लोगों के लिए अच्छा है, जो रोज काम या बिजनेस करते हैं. जैसे कूरियर एजेंट, ऑनलाइन डिलीवरी पर्सन या सर्विस प्रोवाइडर, इन लोगों के पास अनजान नंबर से ज्यादातर काल आते हैं और जानकारियां मांगते हैं. ऐसे में इनको नंबर सेव करके डॉक्यूमेंट या डिटेल शेयर करना मुश्किल हो जाता है. इस आसान ट्रिक से अब बिना नंबर सेव किए ही डिटेल शेयर कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-टैक्सी ऐप की चालबाजियों से ग्राहक परेशान, सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
WhatsApp लिंक से भी कर सकते हैं चैट
इसके अलावा आप जरूरत पड़ने पर WhatsApp लिंक बनाकर भी किसी नंबर पर सीधे चैट कर सकते हैं. यह तरीका थोड़ा टेक्निकल और ऊपर बताए गए ट्रिक से मुश्किल है. इस लिंक को आप मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में जाकर सीधे खोल सकते हैं, जिसके बाद WhatsApp सीधे उस नए नंबर का चैट ओपन कर देता है और आप चैट करना शुरू कर सकते हैं.
