Vistaar NEWS

भारतीय रेलवे की नेशनल डिजिटल क्लॉक डिज़ाइन प्रतियोगिता में 50,000 जीतने का मौका, ऐसे करें आवेदन

Indian Railways

Indian Railways

Indian Railways: भारतीय रेलवे देश भर के रेलवे स्टेशनों पर लगी अपनी डिजिटल घड़ियों को एक नया, आधुनिक रूप देने के लिए एक अनूठी पहल कर रहा है. इसी कड़ी में रेलवे ने राष्ट्रीय डिजिटल घड़ी डिज़ाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया है. यह प्रतियोगिता देश के सभी प्रोफेशनल डिज़ाइनर्स, कॉलेज और स्कूल के छात्रों के लिए खुली है, और इसमें विजेताओं को 5 लाख रुपये तक का नकद पुरस्कार दिया जाएगा.

आज है डिज़ाइन जमा करने की आखिरी तारीख

अगर आप इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं, तो बता दें कि 31 मई 2025, यानी आज शाम तक ही आप अपनी डिज़ाइन जमा कर सकते हैं. यह समय सीमा जल्द ही समाप्त हो जाएगी. प्रतिभागी एक से अधिक डिज़ाइन भेज सकते हैं, लेकिन हर डिज़ाइन के साथ हाई रेजोल्यूशन फॉर्मेट में बिना किसी वॉटरमार्क या लोगो के साथ मौलिकता प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है. अपनी डिज़ाइन और संबंधित दस्तावेज़ आप contest.pr@rb.railnet.gov.in पर ईमेल कर सकते हैं.

कौन ले सकता है हिस्सा और क्या हैं पुरस्कार?

रेलवे बोर्ड के इस प्रतियोगिता का दोहरा उद्देश्य है, न केवल रेलवे के डिज़ाइन को अधिक आधुनिक और नागरिकों से जुड़ा बनाना, बल्कि देश के रचनात्मक युवाओं और डिज़ाइनर्स को एक बड़ा मंच देना भी. यह प्रतियोगिता तीन श्रेणियों प्रोफेशनल्स, कॉलेज स्टूडेंट्स और स्कूल स्टूडेंट्स में आयोजित की जा रही है. प्रत्येक कैटेगरी में मुख्य पुरस्कार के अलावा, 50,000 रुपये के सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: फटे-पुराने नोट नहीं होंगे बेकार, RBI ने बनाया अनोखा प्‍लान, अब फर्नीचर बनाने में होगा इस्तेमाल

Exit mobile version