Vistaar NEWS

फ्लाइट में मिला Dead Passenger तो लखनऊ एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला

Air India

एयर इंडिया की फ्लाइट में मिला मृत यात्री

Dead Passenger in Flight: दिल्ली ने लखनऊ जा रही एक फ्लाइट में तब हंगामा मच गया जब एक मरे हुए पैसेंजर की खबर सभी यात्रियों को मिली. इसके बाद यह खबर लखनऊ एयरपोर्ट पर आगे की तरह फैल गई और एयरपोर्ट पर बवाल मच गया. आज सुबह दिल्ली से लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर इंडिया की फ्लाइट पहुंची. जिसमें एक पैसेंजर मृत पाया गया.

शुक्रवार सुबह 8.10 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर दिल्ली से एक एयर इंडिया की फ्लाइट यात्रियों को लेकर पहुंची. जब एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI2845 में यात्री का शव मिला. एक साथी यात्री के अनुसार, पीड़ित की पहचान बिहार के गोपालगंज के 52 वर्षीय आशिफ दौला अंसारी के रूप में हुई है. जब एयर होस्टेस उसके भोजन की प्लेट और पेय पदार्थ साफ करने के लिए उसके पास आई, तो उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. अंसारी के पास बैठे डॉक्टरों के एक ग्रुप ने उसकी जांच की और पुष्टि की कि उसकी नब्ज नहीं चल रही.

घटना की हो रही जांच

इस खबर के सामने आने के बाद फ्लाइट में मौजूद एक यात्री ने कहा कि पीड़ित ने अपनी सीटबेल्ट भी नहीं खोली थी और न ही अपने भोजन की प्लेट को छुआ था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने कहा कि आज सुबह एक पुरुष यात्री लखनऊ हवाई अड्डे पर पहुंचा. जिसकी हालत ठीक नहीं थी. हमारी मेडिकल टीम ने तुरंत जांच किया. उसे एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस में अस्पताल ले जाने से पहले प्राथमिक उपचार भी प्रदान किया गया.

यह भी पढ़ें: NRC पर चर्चा, BJP के नए अध्यक्ष पर मंथन और 100 सालों का रिपोर्ट कार्ड…बेंगलुरु में क्या-क्या रणनीति तैयार कर रहा है RSS?

लखनऊ एयरपोर्ट प्रवक्ता ने आगे बताया कि बेहोश व्यक्ति अस्पताल पहुंचने पर मृत्य घोषित हुआ है, जिससे वह काफी दुखी हैं. इस कठिन समय में वे पीड़ित के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं. हालांकि, अंसारी की मौत किस वजह से हुई, इसको लेकर स्थिति साफ नहीं हो पाई है. अधिकारियों ने कहा कि वो घटना की जांच कर रहे हैं.

Exit mobile version