Vistaar NEWS

अमेजन जल्द शुरु करेगी Quick Commerce सर्विस, Blinkit-Zepto को देगी टक्कर

Amazon

अमेजन

Amazon: भारत में क्विक कॉमर्स मार्केट तेजी से बढ़ रहा है. Blinkit, Swiggy Instamart और Zepto जैसी क्विक कॉमर्स साइट्स ने लोगों का काम आसान बना दिया है. अब अमेजन भई क्विक कॉमर्स में हाथ आजमाने की तैयारी कर रही है. जल्द ही अमेजन भी एक क्विक कॉमर्स प्लेटफोर्म लाने वाली है. इसके आने के बाद अमेजन भी 10 मिनट में डिलीवरी करेगा.

जल्द होगा लॉन्च नया प्लेटफोर्म

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमेजन जल्द ही भारतीय मार्केट में क्विक कॉमर्स एप लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस सर्विस को 2024 के अंत में या अगले साल की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है. कंपनी ने इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. यह सर्विस अमेजन की मौजूदा अमेजन फ्रेश से अलग होगी, जो वर्तमान में 24 से 48 घंटे के भीतर सामान डिलीवर करती है. इस कदम के साथ, अमेजन ग्राहकों को अल्ट्रा-फास्ट डिलीवरी की सुविधा प्रदान करना चाहता है.

ग्राहकों को क्या होगा फायदा?

अमेजन की इस क्विक डिलीवरी सर्विस से ग्राहकों को 10 मिनट में सामान मिलने की सुविधा होगी. यह सुविधा खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगी, जिन्हें घर बैठे तत्काल जरूरत की चीजें चाहिए. हालांकि, अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर सामान की कीमतों में अंतर देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: PAN Card 2.0: QR कोड के साथ नए पैन कार्ड जारी करेगी सरकार, क्या पुराने हो जाएंगे बेकार? जानिए पूरी डिटेल

मार्केट में बढ़ेगा कॉम्पटीशन

Blinkit, Zepto और Swiggy Instamart जैसी कंपनियां क्विक डिलीवरी मार्केट में पहले से स्थापित हैं. इन कंपनियों ने अल्ट्रा-फास्ट डिलीवरी का ट्रेंड शुरू किया है, लेकिन अमेजन की एंट्री इस क्षेत्र में बड़ा कॉम्पटीशन लेकर आएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेजन के इस वेंचर से न केवल ग्राहकों को अधिक विकल्प मिलेंगे, बल्कि बाजार में दामों और सेवाओं में भी कॉम्पटीशन बढ़ेगा.

Exit mobile version