Vistaar NEWS

अब दिल्ली-मुंबई के बाद Apple भारत में खोलेगा 4 नए स्टोर, नए स्टोर्स पर मिलेंगे मेड इन इंडिया iPhone 16

Apple

Apple

Apple: iPhone निर्माता Apple ने शुक्रवार को ऐलान किया कि वह भारत में 4 नए रिटेल स्टोर्स खोलने की तैयारी कर रहा है. यह कदम भारत में कंपनी की बढ़ती उपस्थिति और मेड इन इंडिया पहल के तहत iPhone 16 सीरीज की मैन्युफैक्चरिंग के बाद उठाया गया है. इससे पहले, Apple ने भारत में दिल्ली और मुंबई में अपने रिटेल स्टोर खोले थे. नई जानकारी के अनुसार, कंपनी अब पुणे, बेंगलुरु, दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में नए स्टोर्स खोलने की योजना बना रही है.

भारत में Apple का विस्तार

Apple की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ऑफ रिटेल, डियर्ड्रे ओ’ब्रायन ने बताया कि कंपनी भारत में और स्टोर्स खोलने के लिए उत्साहित है. नए स्टोर्स का उद्घाटन पुणे, बेंगलुरु, दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में होगा. यह कदम Apple के भारत में विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे ग्राहकों को Apple के उत्पादों और सेवाओं का प्रत्यक्ष अनुभव मिलेगा. पिछले साल कंपनी ने भारत में दो प्रमुख रिटेल स्टोर्स खोले थे, जिसमें एक दिल्ली और दूसरा मुंबई में था. इन स्टोर्स में ग्राहकों को Apple के सभी उत्पादों को देखने और अनुभव करने का मौका मिलता है, जिससे ब्रांड की मजबूत उपस्थिति और ग्राहकों के बीच विश्वास बढ़ा है.

यह भी पढ़ें: Israel-Iran में फुल स्केल वॉर हुआ तो धुआं-धुआं हो जाएगा भारतीय बाजार! दांव पर Adani से लेकर TATA समेत 14 बड़ी कंपनियों की किस्मत

iPhone 16 सीरीज का भारत में उत्पादन

Apple ने भारत में iPhone 16 सीरीज के सभी हैंडसेट का उत्पादन शुरू कर दिया है, जिसमें iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max भी शामिल हैं. यह पहली बार है जब Apple अपने नए मॉडल्स को भारत में मैन्युफैक्चर कर रहा है. इससे पहले कंपनी केवल पुराने iPhone मॉडल्स का उत्पादन भारत में करती थी.

iPhone 16 सीरीज के उत्पादन के लिए Apple ने भारत में Foxconn, Pegatron और Tata Electronics के साथ साझेदारी की है. Foxconn के पास iPhone 16, iPhone 16 Plus और iPhone 16 Pro Max मॉडल्स का उत्पादन चार्ज है, जबकि Pegatron iPhone 16 और iPhone 16 Pro के निर्माण की जिम्मेदारी निभा रही है. Tata Electronics भी iPhone 16 और 16 Plus मॉडल्स का उत्पादन करेगी.

भारत से वैश्विक निर्यात

यह उल्लेखनीय है कि भारत में निर्मित iPhone 16 मॉडल्स केवल भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी निर्यात किए जा रहे हैं. इससे यह साबित होता है कि Apple ने भारत को अपने ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में मजबूत किया है. भारत में iPhone के उत्पादन से न केवल स्थानीय रोजगार सृजन में मदद मिलेगी, बल्कि यह भारत के निर्यात क्षेत्र को भी बढ़ावा देगा.

यह भी पढ़ें: Stock Market: शेयर बाजार में हाहाकार, 1000 अंकों तक टूटा सेंसेक्स

Exit mobile version