Bank Holiday: भारत की केंद्रीय बैंक RBI ने फरवरी 2025 में आने वाली सभी बैंक हॉलीडेज की लिस्ट जारी कर दी है. फरवरी के पूरे महीने देशभर में 14 दिन तक बैंक बंद रहेंगे. जिस दिन बैंक बंद रहेंगे इसकी जानकारी होने पर आप अपने कामों को समय से पूरा कर सकते हैं. हालांकि, छुट्टी के दिन भी नैट बैंकिंग और यूपीआई बिना किसी परेशानी के काम करते रहेंगे.
आरबीआई की लिस्ट के अनुसार, फरवरी में सरस्वती पूजा, गुरु रविदास जयंती, छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती, राज दिवस और महाशिवरात्रि जैसे त्योहारों के कारण कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. इन छुट्टियों के अलावा, महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी देशभर के बैंक बंद रहेंगे.
14 दिन बंद रहेंगे बैंक
2 फरवरी, 2025 (रविवार): पूरे देश में रविवार की छुट्टी
3 फरवरी, 2025 (सोमवार): त्रिपुरा में सरस्वती पूजा के चलते बैंक बंद रहेंगे
8 फरवरी, 2025 (शनिवार): देशभर के सभी बैंक दूसरे शनिवार की छुट्टी के चलते बंद रहेंगे
9 फरवरी, 2025 (रविवार): पूरे देश में रविवार की छुट्टी
11 फरवरी, 2025 (मंगलवार): तमिलनाडु में थाई पूसम के कारण बैंक बंद रहेंगे
12 फरवरी, 2025 (बुधवार): हिमाचल प्रदेश में गुरु रविदास की जयंती पर बैंक बंद रहेंगे
15 फरवरी, 2025 (शनिवार): मणिपुर में लुई-नगाई-नी के पर्व पर बैंक बंद रहेंगे
16 फरवरी, 2025 (रविवार): पूरे देश में रविवार की छुट्टी
19 फरवरी, 2025 (बुधवार): महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी की जयंती के कारण बैंक बंद रहेंगे
20 फरवरी, 2025 (गुरुवार): मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में राज्य का दर्जा दिवस मनाया जाएगा
22 फरवरी, 2025 (शनिवार): चौथा शनिवार होने के के चलते बैंक बंद रहेंगे
23 फरवरी, 2025 (रविवार): पूरे देश में रविवार की छुट्टी
26 फरवरी, 2025 (बुधवार): कुछ राज्यों में महा शिवरात्रि पर बैंक बंद रहेंगे
28 फरवरी, 2025 (लोसार): गंगटोक में लोसार के लिए बैंक बंद रहेंगे
यह भी पढ़ें: प्रयागराज जा रही स्पेशल ट्रेनें कैंसिल नहीं, रेलवे की अपील- किसी भी इमरजेंसी के लिए डायल करें ये हेल्पलाइन नंबर्स