Bengaluru Metro: बेंगलुरु मेट्रो के यात्रियों को लिए झटका, 50% तक बढ़ा किराया

बेंगलुरु मेट्रो रेल यात्रियों के लिए एक अहम खबर सामने आई है. BMRCL ने मेट्रो किराए में लगभग 50 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की घोषणा की है.
Bengaluru Metro

Bengaluru Metro

Bengaluru Metro: बेंगलुरु मेट्रो रेल यात्रियों के लिए एक अहम खबर सामने आई है. BMRCL ने मेट्रो किराए में लगभग 50 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की घोषणा की है, जो आज से लागू हो गई है. इस फैसले के बाद यात्रियों को मेट्रो सफर के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे.

BMRCL ने यह बढ़ोतरी किराया निर्धारण समिति की सिफारिशों के आधार पर की है. समिति ने 16 दिसंबर, 2024 को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की थी, जिसमें किराया बढ़ाने की सलाह दी गई थी. मेट्रो रेलवे ओ-एंड-एम अधिनियम की धारा 37 के तहत यह सिफारिशें मेट्रो प्रशासन के लिए बाध्यकारी होती हैं.

नया किराया संरचना

बेंगलुरु मेट्रो प्रशासन ने भीड़भाड़ के समय और सामान्य समय के लिए अलग-अलग किराया तय किया है. अधिकतम किराया 60 रुपये से बढ़ाकर 90 रुपये कर दिया गया है. इससे लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों पर ज्यादा असर पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: Train Cancelled: फरवरी में कैंसिल हुई ये ट्रेनें, यात्रा करने से पहले जान लें ये लिस्ट

यात्रियों पर असर

किराया बढ़ने से रोज यात्रा करने वाले नौकरीपेशा लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़ सकता है. कई लोग मेट्रो को किफायती और सुगम परिवहन का माध्यम मानते हैं, लेकिन किराए में इतनी बड़ी बढ़ोतरी उनके बजट पर असर डाल सकती है.

ज़रूर पढ़ें