Vistaar NEWS

UP के किसानों को बड़ी राहत, 9 फसलों पर फसल बीमा का मिलेगा फायदा

Farmers

किसान

Uttar Pradesh: हमारे किसान हमारे लिए अन्नदाता हैं. अगर वह खुश रहेंगे तो हमारे घरों में अनाज कभी कम नहीं पड़ेगा. इसीलिए सरकार भी देश के अन्नदाता को कभी रुष्ट नहीं होने देती है. सरकार किसानों के हितों के लिए कई योजनाएं चलाती हैं. जिससे हमारे किसानों के ऊपर कोई बोझ न आए. इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है. उत्तर प्रदेश के अब अन्नदाताओं सीजन की 9 नई फसलों को फसल बीमा योजना और किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के दायरे में शामिल कर दिया है. जिससे किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है.

यूपी सरकार के इस कदम से किसानों को कब मूंगफली, मक्का, मूंग, उड़द, पपीता, लीची, तरबूज, खरबूज और आंवला जैसी फसलों पर भी मौसम की मार या अन्य प्राकृतिक आपदाओं के समय राहत दिया जाएगा.

ब्याज में मिली छूट

सरकार द्वारा सीजन के 9 फसलों को KCC से जोड़ने का फायदा किसानों को डायरेक्ट होगा. इस कदम से किसानों को सस्ते ब्याज दर पर लोन मिलेगा. खास बात यह है कि यदि किसान समय से ऋण चुका देते हैं तो उन्हें 3% ब्याज में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी. खेती के लिए आर्थिक टेंशन से राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को भी बढ़ा दिया है. अब यह लिमिट 5 लाख रुपये कर दिए गए हैं. इन फायदों के बाद किसानों के लिए खेती करना और आसान हो गया है.

मिलेगा मुआवजा

सरकार के इस कदम से किसानों को एक और फायदा मिलेगा. किसानों को अब प्राकृतिक आपदा यानी बारिश, सूखा, बाढ़ या ओलावृष्टि जैसी आपदाओं में यदि किसानों की फसल खराब होती है तो किसान को बीमा के तहत मुआवजा मिलेगा. इससे नुकसान की भरपाई की जा सकेगी. किसान आर्थिक रूप से सुरक्षित रहेंगे.

यह भी पढ़ें: मौर्य-अशोक काल से लेकर लालू-नीतीश तक…बिहार की वो बातें जो नहीं जानते होंगे आप!

यूपी की योगी सरकार ने मखाना की खेती को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है. मखाना को स्केल ऑफ फाइनेंस में शामिल किया गया है. जिससे अब किसानों को लोन की सुविधा दी जाएगी. किसान अब खरीफ और रबी की फसलों के साथ मखाना की खेती के लिए भी आसान लोन प्राप्त कर सकते हैं.

इसके साथ ही पशुपालकों के लिए भी सरकार ने बड़ी राहत दी है. मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना के तहत गिर, साहीवाल, हरियाणा व थारपारकर नस्ल की गायों की यूनिट लगाने पर लागत का 40% तक अनुदान मिलेगा. साथ ही, बैकयार्ड पोल्ट्री योजना के तहत हर विकास खंड में 25 लाभार्थियों को 50-50 चूजों का मुफ्त वितरण किया जाएगा.

Exit mobile version