BSNL New Recharge Plan: टेलिकॉम कंपनी जियो और एयरटेल के रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी होने के बाद बीएसनएल सस्ते और किफायती रिचार्ज प्लान्स लाकर ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने की कवायद शुरू कर चुका है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल लगातार नए-नए रिचार्ज प्लान्स लाकर प्राइवेट कंपनियों के महंगे प्लान से राहत देने का काम कर रही है. आपको बता दें की BSNL जल्द ही 4जी नेटवर्क की सुविधा भी ग्राहकों को मुहैया करायेगी, जिसके लिए टेलिकॉम कंपनी तेजी से इस पर काम भी कर रहा है.
प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लान महंगे होने के बाद यूजर्स सस्ते रिचार्ज प्लान्स की तलाश में हैं. जिसका भरपूर फायदा बीएसएनएल ने अपने रिचार्ज प्लान्स सस्ते करके उठा रहा है. इस समय सभी टेलिकॉम कंपनियों में BSNL एक ऐसी कंपनी है, जिसके प्रीपड रिचार्ज प्लान्स सबसे सस्ते हैं. जिसकी वजह से पिछले कुछ दिनों में टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल के ग्राहकों में अच्छी-खासी बढ़ोतरी हुई है. इसी कड़ी में बीएसएनएल ने कई तगड़े प्लान लांच किए हैं.
यह भी पढ़ें- Flipkart Big Billion Days 2024: फ्लिपकार्ट पर इस दिन से शुरू होगा सबसे बड़ा सेल, इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगी बंपर छूट
सस्ते हुए ये रिचार्ज प्लान
इसी कड़ी में एक बार फिर BSNL ने निजी टेलीकॉम कंपनियों Airtel, Jio और Vodafone Idea की टेंशन बढ़ा दी है. इस बार भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने तीन प्लान को सस्ता कर दिए हैं. कंपनी ने खास तौर पर ज्यादा इंटरनेट यूज करने वाले यूजर्स को यह बेनिफिट दिया है. BSNL ने 249, 299 और 329 वाले प्लान की कीमत काफी कम कर दी है. साथ ही BSNL ने इन रिचार्जों में सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान के लिए अब इंटरनेट की स्पीड 25Mbps कर दी है. इससे पहले यूजर्स को 10Mbps से लेकर 20Mbps तक की स्पीड मिलती थी.
यह भी पढ़ें- Delhi News: अगर कोई तोड़ रहा है ट्रैफिक नियम, तो पुलिस को करें शिकायत, मिलेंगे 50 हजार रुपये
मिलेंगे ये फायदे
BSNL की ये तीनों ब्रॉडबैंड प्लान FUP यानी फेयर यूसेज पॉलिसी पर आधारित है. 329 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को पूरे महीने के लिए 1000GB इंटरनेट डेटा मिलता है. इस प्लान में डेटा खत्म होने के बाद 4Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जाएगा. इसके बाद 299 रुपये वाले प्लान की FUP लिमिट 20GB है. वहीं इसके सबसे छोटे रिचार्ज 249 रुपये वाले प्लान में उपयोगकर्ता को पूरे महीने के लिए कुल 10GB इंटरनेट डेटा ऑफर किया जा रहा है. इस प्लान में 10GB डेटा खत्म करने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 2 Mbps तक हो जाएगी.