Vistaar NEWS

“प्लेन में पायलट नहीं तो बैठाते क्यों हो?”, घंटों विमान में फंसने पर Air India पर भड़के वार्नर

David Warner

डेविड वार्नर

David Warner: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर डेविड वार्नर ने सोशल मीडिया पर एयर इंडिया पर अपनी भड़ास निकाली है. दरहसल, वार्नर बेंगलुरु से हैदराबाद के लिए फलाइट में बैठे थे. लेकिन पायलट ना होने के कारण फलाइट काफी देर शुरु ही नहीं हुई. वे घंटो तक अंदर ही फंसे रहे. इस पर वार्नर भड़क गए और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.

घंटो प्लेन में फंसे रहने के बाद वार्नर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “एयर इंडिया हम बिना पायलट वाले विमान में सवार हुए हैं और घंटों तक विमान में प्रतीक्षा करते रहे हैं. आप यात्रियों को विमान में क्यों चढ़ाएँगे, यह जानते हुए कि आपके पास उड़ान के लिए कोई पायलट नहीं है?” बता दें कि पूर्व क्रिकेटर वार्नर फिल्म ‘रॉबिनहुड’ के प्रमोशन में शामिल होने के लिए हैदराबाद पहुंचे हैं.

वार्नर के इस पोस्ट पर एयर इंडिया ने माफी मांगी और देरी का कारण बताया. उन्होंने लिखा, “आज बेंगलुरु में मौसम की चुनौती के कारण सभी एयरलाइनों में डायवर्जन और देरी हुई. आपकी उड़ान का संचालन करने वाला चालक दल इन व्यवधानों से प्रभावित पहले के असाइनमेंट पर रुका हुआ था, जिसके कारण प्रस्थान में देरी हुई.”

हर्षा भोगले ने भी ली चुटकी

कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी इस बात पर चुटकी ली और एयर लाइन पर हमला बोला उन्होंने लिखा कि मैं एयरलाइन वालों को अपने घर खाने पर बुलाउंगा और कहुंगा कि अभी खाना बन रहा है. आप इंतजार करिए.

यह भी पढ़ें: SRH vs RR LIVE: दूसरे मैच में राजस्थान के सामने होगी हैदराबाद, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड

Exit mobile version