Delhi Metro: राजधानी दिल्ली में 20 अक्टूबर को आयोजित होने जा रहे वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाली इस दौड़ में बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे. इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो ने अपनी सेवाओं में खास बदलाव किए हैं. मैराथन के दिन मेट्रो सेवाएं समय से पहले शुरू होंगी ताकि प्रतिभागियों और दर्शकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.
समय से पहले शुरू होंगी मेट्रो सेवाएं
दिल्ली मेट्रो की ओर से जारी किए गए निर्देशों के अनुसार, 20 अक्टूबर को सभी टर्मिनल स्टेशनों से सुबह 03:15 बजे से ही मेट्रो सेवाएं चालू कर दी जाएंगी. यह सुविधा एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन और ग्रे लाइन को छोड़कर सभी लाइनों पर लागू होगी. सुबह-सुबह मेट्रो की यह व्यवस्था खासतौर पर मैराथन के प्रतिभागियों के लिए की गई है, ताकि वे समय पर स्टेडियम पहुंच सकें और आखिरी समय में भीड़ से बचा जा सके.
मेट्रो सेवाओं का शेड्यूल
दिल्ली मेट्रो के अनुसार, सुबह 03:15 से 04:00 बजे तक 15 मिनट के अंतराल पर मेट्रो ट्रेनें उपलब्ध होंगी, जिससे प्रतिभागी आराम से अपनी जगह तक पहुंच सकें. इसके बाद सुबह 04:00 से 06:00 बजे तक 20 मिनट के अंतराल पर मेट्रो का संचालन होगा. सुबह 06:00 बजे के बाद मेट्रो सेवाएं अपने नियमित शेड्यूल पर वापस आ जाएंगी और सामान्य रूप से चलेंगी.
यह भी पढ़ें: रेलवे ने बदले टिकट बुकिंग के नियम, अब 60 दिन पहले ही बुक होंगे टिकट
मिलेगा निशुल्क क्यूआर कोड टिकट
मैराथन के दौरान प्रतिभागियों की मदद के लिए दिल्ली मेट्रो ने एक और खास सुविधा प्रदान की है. हाफ मैराथन में भाग लेने वाले धावकों को निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी. इसके लिए विशेष क्यूआर कोड टिकट उपलब्ध कराए जाएंगे, जिन्हें क्यूआर कोड वाले रिस्टबैंड के रूप में धावकों को दिया जाएगा. यह रिस्टबैंड मैराथन के दौरान विभिन्न मेट्रो स्टेशनों पर मान्य होगा और धावक आसानी से मेट्रो का उपयोग कर सकेंगे.
इसके अतिरिक्त, मेट्रो स्टेशनों पर स्वयंसेवकों की तैनाती की जाएगी, जो प्रतिभागियों को मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करेंगे. इससे प्रतिभागियों को टिकट या यात्रा से संबंधित किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी.