Vistaar NEWS

Muhurat Trading के एक घंटे में निवेशक हुए मालामाल, 4 लाख करोड़ के पास पहुंची कमाई

Muhurat Trading

प्रतीकात्मक तस्वीर

Stock Market: शेयर बाजार में आज यानी 1 नवंबर 2024 को दिवाली मनाई गई, जिसके तहत 1 घंटे के लिए बाजार खुला. इस 1 घंटे की ट्रेडिंग को मुहूर्त ट्रेडिंग के नाम से जाना जाता है, जो हर साल स्‍पेशल सेशन के तहत दिवाली पर आयोजित किया जाता है. मान्‍यता है कि मां लक्ष्‍मी की कृपा के लिए दिवाली के दिन शगुन के तौर पर ट्रेडिंग खोली जाती है. पिछली दिवाली से इस दिवाली (संवत 2080) के बीच मार्केट ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. ऐसे में आगे भी अच्‍छे रिटर्न मिलने का अनुमान है. इस बीच कई ब्रोकरेज ने मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान कुछ स्‍टॉक खरीदने की सलाह दी है.

मुहूर्त ट्रेडिंग शुरू होते ही सेंसेक्स 500 अंक की मजबूती के साथ खुला है. कई शेयरों ने दम दिखाते हुए तगड़ा उछाल लिया है. निफ्टी-50 में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, NTPC, BEL और आयशर मोटर्स के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. ये सभी शेयर शुरुआती मिनटों के बाद ही टॉप पर पहुंच गए. अडानी के शेयरों की बात करें तो अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में इस समय बिकवाली देखने को मिल रही है.

ये भी पढ़ें- Diwali 2024: धनतेरस पर कर रहे हैं सोना-चांदी खरीदने की प्लानिंग, तो जान लें अपने शहर का ताजा भाव

टॉप पर रहे ये शेयर

वहीं अडानी ग्रुप के अडानी पावर और अडानी एनर्जी के शेयर में मामूली तेजी चल रही है. अगर मुकेश अंबानी की रिलायंस की बात करें तो वहां भी अभी मामूली तेजी देखने को मिल रही है. जानकार इसमें बढ़त की उम्मीद अभी जता रहे हैं. वैसे जिस तरह से अक्टूबर के महीने में शेयर बाजार में इतना उथलपुथल देखने को मिला, मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान दिखी तेजी ने बाजार में रौनाक ला दी है.

निवेशकों की जबरदस्त कमाई

अभी तक के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, उससे पता चलता है कि मुहूर्त ट्रेडिंग में निवेशकों को जबरदस्त फायदा पहुंचा है, अभी तक क्योंकि बीएसई मार्केट कैप 444 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 448 लाख करोड़ हो गया है, ऐसे में निवेशकों की कमाई सीधे-सीधे 4 लाख करोड़ के पार जा चुकी है. लेकिन आईटी सेक्टर के शेयरों में उतनी तेजी देखने को नहीं मिली है, वहां पर गिरावट जारी है.

महिंद्रा एंड महिंद्रा को सबसे ज्यादा फायदा

अगर टॉप 10 शेयरों की बात करें तो सबसे ज्यादा फायदा महिंद्रा एंड महिंद्रा में देखने को मिला है. उसके शेयर 3 फीसदी तक बढ़े हैं, उसका कारोबार 2812 रपये रहा है. दूसरे शेयरों की बात करें तो अडानी पोर्ट, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, NTPC, PNB, जोमैटो, भारत डायनेमिक, आईआरबी इंफ्रा और पीरामल फार्मा के शेयर 5 फीसदी तक का उछाल दर्ज किया गया है.

Exit mobile version