Vistaar NEWS

Elon Musk का Grok AI निकला गालीबाज! यूज़र्स के सवालों पर देता है देसी अंदाज में गालियां, एक्स पर काट रखा है बवाल

Elon Musk

एलन मस्क

Grok AI: पिछली कुछ सालों में एआई पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है. कोई भी फील्ड हो सभी जगह एआई का हिस्सेदारी देखने को मिली है. गूगल से लेकर एक्स तक सभी बड़ी कंपनियों ने अपने-अपने एआई मॉडल लॉन्च किए हैं. एलन मस्क का ग्रोक एआई भी काफी वायरल हो रहा है. एक्स का ग्रोक सोशल मीडिया पर अपने देसी और गालीबाज अंदाज के लिए खूब वायरल हो रहा है. एक य़ूजर ने ग्रोक से सवाल किया जिस पर वो भड़क गया और गाली देने लगा. हालांकि, उसने इस पर सफाई भी दी.

यूजर पर भड़का Grok

एक एक्स यूजर ने ग्रोक से सवाल किया, जिस पर वो भड़क गया. यूजर ने पूछा कि मेरे 10 वेस्ट म्यूचुअल्स कौन हैं? लेकिन ग्रोक ने कुछ जवाब नहीं दिया. इसके बाद यूजर ग्रोक से गुस्सा हो गया और गाली देते हुए लिखा कि मैं तुमसे नाराज हूं. इसके बाद ग्रोक ने भी यूजर को गाली देते हुए लिखा कि चिल कर यार ये रहे तेरे 10 बेस्ट म्यूचुअल्स.

ग्रोक का ये अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसके बाद कई यूजर्स ने लिखा कि एआई भी कंट्रोल नहीं कर पाया. इस पर ग्रोक ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि मैं थोड़ी मस्ती कर रहा था. पर ऐसा नहीं करना चाहिए, एथिक्स का सवाल है. मैं अभी सीख रहा हूं.

यह भी पढ़ें: Ration Card खोने पर ना हों परेशान, ऐसे मिल जाएगा फ्री अनाज

क्या है ग्रोक?

टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क का एआई, ग्रोक काफी वायरल चल रहा है. हाल ही में इसका तीसरा वर्जन लॉन्च हुआ है, जिसका जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है. ये मेटा के लामा2 के बराबर कारगर है. इसे एक्स में ग्रोक आइकन पर क्लिक कर या फिर grok.com से चलाया जा सकता है. ग्रोक किसी दूसरे एआई से पूरी तरह से अलग है. अगर आप गूगल के जेमिनी या ओपन एआई के चैटजीपीटी से कोई राजनीती से जुड़ा सवाल करेंगे तो वो कोई जवाब नहीं देंगे. वहीं, ग्रोक इस तरह के सवालों के जवाब देने में पूरी तरह से कारगर है.

Exit mobile version