AI से Gmail हैक कर रहे ठग, सभी यूजर्स को सावधान रहने की मिली चेतावनी
Gmail
Gmail: दुनियाभर में करोड़ों लोग Google की ईमेल सेवा Gmail को उपयोग करते हैं. लेकिन हाल ही में, Gmail में AI-आधारित हैकिंग हमलों की बात सामने आई है और यूजर्स को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है. साइबर स्कैमर्स अब अलग तरीकों से यूजर्स को धोखा देने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें वे AI की मदद से खुद को Google एजेंट बताते हैं और भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं.
कैसे हो रही है AI-आधारित हैकिंग?
आमतौर पर साइबर ठग अनजान नंबर से यूजर्स को कॉल करते हैं और खुद को Google का एजेंट बताते हैं. उनके बोलने का तरीका बिल्कुल अमेरिकी होता है, जिससे लोग धोखा खा जाते हैं. ठग यूजर्स को बताते हैं कि उनका Gmail अकाउंट हैक हो चुका है और वे इसे सुरक्षित करने में मदद करेंगे.
इसके बाद, साइबर ठग अकाउंट रिकवरी के बहाने एक ईमेल भेजते हैं, जिसमें एक लिंक होता है. वे यूजर्स को कहते हैं कि इस लिंक पर क्लिक करें ताकि उनका अकाउंट सिक्योर किया जा सके. लेकिन असल में, यह एक फिशिंग लिंक होता है, जिस पर क्लिक करने से यूजर का Gmail अकाउंट हैकर्स के हाथ में चला जाता है. इससे लॉगइन डिटेल्स समेत महत्वपूर्ण डेटा चोरी हो जाता है.
यह भी पढ़ें: Samsung के इस फ्लिप फोन को अपना बनाने का सुनहरा मौका, मिल रहा है 15000 तक का डिस्काउंट
कैसे बचें इस खतरनाक Gmail स्कैम से?
- अगर कोई खुद को Google एजेंट बताकर कॉल करता है, तो तुरंत सतर्क हो जाएं. Google कभी भी इस तरह की कॉल नहीं करता.
- अगर कोई आपको अकाउंट सुरक्षित करने के लिए लिंक भेजता है, तो बिना जांच-पड़ताल के उस पर क्लिक न करें.
- अगर आपको Gmail अकाउंट से संबंधित कोई समस्या हो रही है, तो Google की आधिकारिक वेबसाइट या सपोर्ट पेज पर जाएं.
- इससे आपके अकाउंट की सुरक्षा मजबूत होगी और बिना आपकी अनुमति के कोई भी लॉगिन नहीं कर पाएगा.
- हमेशा नई साइबर धोखाधड़ी तकनीकों के बारे में अपडेट रहें और दूसरों को भी सतर्क करें.