Vistaar NEWS

Gold Silver Rate: सोने की कीमत में 873 रूपए की गिरावट, चांदी के दाम भी हुए कम. जानिए आपके राज्य में सोने-चांदी के रेट

Gold Silver Price

Gold Silver Price

Gold Silver Rate: देश में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. इस बीच सोने-चांदी के दाम में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 873 रुपए कम होकर 75,867 रुपए पर आ गया है. चांदी के दाम में भी गिरावट आई है. यह अब 1,332 रुपए गिरकर 88,051 रुपए प्रति किलो हो गई.

आज, 2 दिसंबर को सोने-चांदी के दाम में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. 24 कैरेट सोने की 10 ग्राम की कीमत 75,867 रुपए है. इससे पहले सोने की कीमत 76,740 रुपए प्रति 10 ग्राम थी. चांदी के दाम की बात करें तो आज 88,051 रुपए प्रति किलो हो गया है. इससे पहले चांदी 89,383 रुपए प्रति किलो था.

अक्टूबर में था ऑल टाइम हाई

इस साल अक्टूबर महीने में सोने और चंडी के दाम में बहुत बड़ी उछाल देखने को मिली थी. 23 अक्टूबर को चांदी ने भाव 99,151 रुपए और 30 अक्टूबर को सोने ने 79,681 रुपए का भाव ऑल टाइम हाई बना था.

यह भी पढ़ें: खुद को बता चुके हैं ‘मौकाटेरियन’, मोहम्मद गौरी से की थी पीएम मोदी की तुलना, जानें कौन हैं ‘झाड़ू’ पकड़ने वाले

शादी के सीजन के बीच सोने-चांदी की खरीदारी सबसे इम्पोर्टेंट होती है. बेटी की शादी हो या बेटे की, आभूषणों की खरीदारी शॉपिंग का सबसे अहम हिस्सा होता है.

यहां देखिए आपके शहर में क्या है सोने का भाव-

Exit mobile version