Vistaar NEWS

महिलाओं को सरकार दे रही दस हजार रुपए, जाने कैसे मिलेगा लाभ…

Subhadra Yojana

महिलाओं के उत्थान के लिए ओडिशा सरकार सुभद्रा योजना चला रही है.

Subhadra Yojana: देश में महिलाओं को सशक्त और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार कई योजनाएं चला रही है. केंद्र के साथ ही देश के हर राज्य में भी महिलाओं के उत्थान के लिए योजनाएं चलाई जा रही है. इसी में से एक है सुभद्रा योजना. जिसके तहत महिलाओं के आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए उन्हें 10 हजार रुपए हर साल दिए जा रहे हैं.

ओडिशा सरकार सुभद्रा योजना के तहत महिलाओं को यह रुपए 2 किश्तों में दे रही है. ओडिशा सरकार ने यह योजना इसी साल पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर शुरू किया है. इस योजना के तहत राज्य सरकार प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक मजबूती देना चाहती है.

योजना से जुड़ी जरुरी बात

सुभद्रा योजना के तहत ओडिसा की महिलाओं को यह 10 हजार रुपए सालभर में दो किश्तों में मिलेगा. इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं की उम्र तय की गई है. इसके साथ ही महिलाओं के पास ओडिशा का मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र होना जरुरी है.

इतना ही नहीं जिन महिलाओं का नाम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम या राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जारी होने वाले कार्ड में उनका नाम होगा, तभी उन्हें सुभद्रा योजना का लाभ मिलेगा. वहीं इस स्कीम का लाभ उन्हीं महिलाओं को दिया जा रहा है जो आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं. समृद्ध परिवार से आने वाली महिलाएं इस योजना का लाभ नहीं ले सकती हैं.

यह भी पढ़ें: ‘…जनता मुझे ही सीएम देखना चाहती है’, महायुति में ‘गृह कलेश’ के बीच Eknath Shinde का बड़ा दावा

ऐसे मिलेगा 10 हजार रुपए

राज्य सरकार सालभर में 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता उन महिलाओं को दे रही है जिनके पास ओडिशा का मूल निवासी प्रमाण पत्र होता है. इस योजना के तहत 21 साल से लेकर 60 साल तक की महिलाओं को ही लाभ मिलता है. बता दें इस योजना में महिलाओं को 5 हजार की दो किस्तें भेजी जाती हैं. पहली किस्त महिला दिवस तो दूसरी रक्षाबंधन के दिन भेजी जाती है.

राज्य सरकार के सुभद्रा योजना में आवेदन करने के लिए महिलाओं के पास आधार कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल्स, आवासीय प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, फोटोग्राफ, ई-केवाईसी डॉक्यूमेंट आदि की जरूरत पड़ती है.

इस योजना में अप्लाई करने के लिए महिलाएं ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से आवेदन कर सकती हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सुभद्रा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://subhadra.odisha.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकती हैं. ऑफलाइन आवेदन करने के लिए महिलाओं को ब्लॉक कार्यालय,आंगनबाड़ी केंद्र, या स्थानीय निकाय कार्यालय या नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर आवेदन करना होगा.

Exit mobile version