Vistaar NEWS

अब बिना फिजिकल आधार कार्ड के होगा वेरिफिकेशन, नए Aadhar App से बढ़ेगी डेटा प्राइवेसी

Aadhar App

आधार ऐप

Aadhar App: आधार कार्ड पर सरकार ने बड़ा ऐलान कर दिया है. केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आधार ऐप लॉन्च कर दिया है. इसके जरिए आप अपनी आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी शेयर कर पाएंगे. पहले होटल, एयरपोर्ट या ट्रेन में आधार कार्ड या उसकी फिजिकल कॉपी की जरूरत होती थी. लेकिन इस ऐप से आप QR स्कैन कर आधार वाला काम कर पाएंगे. इससे आपकी प्राइवेसी बनी रहेगी.

अश्विनी वैष्णव ने किया ऐलान

मंगलवार को केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव में इस नए आधार ऐप की घोषणा की. उन्होंने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “न्यू आधार ऐप, फेस आईडी ऑथेंटिकेशन वाया मोबाइल ऐप “. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक QR कोड को स्कैन करने पर ऐप सेल्फी कैमरे से फेस ऑथेंटिकेट करता है. इस ऑथेंटिकेशन में सिर्फ मामूली जानकारी मिलेगी. आमतौर पर आधार कार्ड की कॉपी ही देनी पड़ती है. जिससे पूरी जानकारी पहुंच जाती है.

कैसे करेगा काम?

इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को अपने फोन में आधार ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद जब आप लॉगिन करेंगे तो एक युनिक QR कोड आएगा. इस QR कोड को आप एक आधार कार्ड के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. जहां भी आधार वेरिफिकेशन की जरूरत हो तो इस QR को स्कैन करने से काम हो जाएगा. आधार ऐप में आपको फेशियल ऑछेंटिकेशन का ऑपशन भी मिलेगा. जो इसे और भी स्कियोर बनाता है.

मिलेंगे यह फायदे

नए आधार ऐप से आप बिना आधार कार्ड के ही वेरिफिकेशन करा पाएंगे. जिसका आपका डेटा सेफ रहेगा और फिजिकल आधार कार्ड को हर जरग ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आपका डेटा केवल वहीं जाएगा जहां उसकी जरूरत होगी.

यह भी पढ़ें: RBI MPC Meeting: टैरिफ वॉर के बीच RBI ने लगाया मौके पर चौका! ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट की कमी, EMI होगी कम और घरेलू बाजार भी बनेगा टिकाऊ

Exit mobile version