PM Scheme: पीएम सूर्य घर योजना में कितने किलोवाट लगा सकते हैं सोलर पैनल, जानें स्कीम की जानकारी

PM Scheme: हर सीजन में लोगों के घर में बिजली की खपत होती ही हैं. इसी को देखते हुए सरकार ने बिजली बिलों के लिए नया अल्टरनेट खोजा है. अब बहुत से लोग अपने घरो में सोलर पैनल का इस्तेमाल करने लगे हैं.
PM Surya Ghar Yojana

पीएम सूर्य घर योजना

PM Scheme: राज्य सरकार सहित केंद्र भी आम जनता के लिए कई योजनाएं चला रही हैं. घर से लेकर सशक्त बनाने तक केंद्र सरकार हर वर्ग के लिए कई तरह की स्कीम रन कर रही है. इसी कर्म में केंद्र सरकार की पीएम सूर्य घर योजना भी आम लोगों के लिए चल रही है. जिसके तहत भारत सरकार लोगों को अपने घर पर सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी देती है.

हर सीजन में लोगों के घर में बिजली की खपत होती ही हैं. इसी को देखते हुए सरकार ने बिजली बिलों के लिए नया अल्टरनेट खोजा है. अब बहुत से लोग अपने घरो में सोलर पैनल का इस्तेमाल करने लगे हैं. इसके इस्तेमाल से लोगों के बिजली के बिलों से राहत मिली है. इसके लिए सरकार सब्सिडी भी देती है.

सोलर पैनल लगवाने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना लोगों को सब्सिडी मुहैया करवाती है. चलिए जानते हैं इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी…

कितना किलोवाट का लगवा सकते हैं सोलर पैनल

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी केंद्र सकरार देती है. इस योजना के तहत घरों में कम से कम आप एक किलोवाट का सोलर पैनल लगवा सकते हैं. बता दें किलोवाट के हिसाब से ही सरकार की ओर से सब्सिडी प्रदान की जाती है.अगर आप 1 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाते हैं. तो उस पर 30,000 तक की सब्सिडी दी जाती है. तो वहीं 2 किलोवाट सोलर पैनल लगवाने पर 60,000 की सब्सिडी मिलती है. और 3 किलोवाट या उससे ऊपर का सोलर पैनल लगवाने पर 78, 000 की सब्सिडी दी जाती है.

कैसे करें अप्लाई ?

सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट pmsuryaghar.gov.in पर जाना होगा.
इसके बाद होम पेज पर ‘Apply for Rooftop Solar’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपको अपने राज्य, बिजली वितरण कंपनी, उपभोक्ता संख्या, मोबाइल नंबर और ईमेल जैसी डिटेल्स के रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद आपको अपना उपभोक्ता नंबर और मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करना होगा.
रूफटॉप सोलर के लिए आवेदन फॉर्म भरने के साथ ही सर्पोटिंग डॉक्युमेंट्स जमा करने होंगे.

यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में हंगामे का दौर शुरू, वोटिंग के बीच सीलमपुर में BJP-AAP कार्यकर्ता आमने-सामने, मनीष और सौरभ भारद्वाज ने पुलिस पर उठाए सवाल

बिजली वितरण कंपनी से अनुमोदन मिलेगा. उसके बाद बिजली कंपनी में रजिस्टर्ड किसी भी सोलर पैनल विक्रेता से आप सोलर पैनल लगवाएं. नेट मीटर के लिए अप्लाई करें. इसके बाद बिजली कंपनी आपके घर निरीक्षण के लिए आएगी और आपको एक प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा. पूरी प्रक्रिया के बाद आपको 30 दिन के भीतर सब्सिडी मिल जाएगी.

ज़रूर पढ़ें