Vistaar NEWS

Train Cancelled: ट्रेन से करने वाले हैं यात्रा तो जरूर देखें ये लिस्ट, Indian Railway ने कैंसिल की 70 ट्रेनें

Train Cancelled

गुरुवार को इंडियन रेलवे ने करीब 70 ट्रेनों को कैंसिल किया

Train Cancelled: भारतीय रेलवे ने मेंटनेंस के काम और संचालन से जुड़ी दूसरी कामों को लेकर को कई ट्रेनोंको कैंसिल कर दिया है. इसके साथ ही कई ट्रेनों के रुट में भी बदलाव किया गया है. गुरुवार को इंडियन रेलवे ने करीब 70 ट्रेनों को कैंसिल किया है.

यात्री अपनी यात्रा शुरू करने से पहले एक बार इंडियन रेलवे की वेबसाइट पर अपनी ट्रेनों के अपडेटेड स्टेटस देख कर ही निकलें. ट्रेन के रुट में बदलाव के कारण किसान एक्सप्रेस (Kisan Express) आठ जनवरी तक बदले मार्ग से चलेगी. लाडोवाल स्टेशन पर हो रहे सुधार कार्यों के कारण असर मुरादाबाद से होकर गुजरने वाली ट्रेनों पर भी रहेगा. हरिद्वार-अमृतसर छह से आठ जनवरी तक रद रहेगी.

इन ट्रेनों के रुट में बदलाव

बीकानेर और सादुलनगर सेक्शन में रतनगढ़-मोलीसार के बीच डबल लाइन कार्य से रेल संचालन पर असर रहेगा. रेलवे के अनुसार कामाख्या से भगत की कोठी और हावड़ा बीकानेर एक्सप्रेस के रुट बदले गए हैं. बीकानेर हावड़ा को दो, नौ और 16 जनवरी को बीकानेर से दो घंटे की देरी से चलेगी. किसान एक्सप्रेस (13307-08) 31 दिसंबर से 8 जनवरी तक रुट बदलकर चलेगी. इसके अलावा कानपुर-अमृतसर (Kanpur- Amritsar) , दरभंगा-जालंधर सिटी और सहरसा-अमृतसर को बीच रास्ता बंद किया गया है. इन ट्रेनों को अंबाल कैंट से अपने निर्धारित समय से चलाया जाएगा.

आज रद्द होने वाली ट्रेनों की लिस्ट

यह भी पढ़ें: लालू के YES पर तेजस्वी का NO…चुनाव से पहले बिहार में ‘पलटू पॉलिटिक्स’, अब किसे ठेंगा दिखाने जा रहे हैं नीतीश?

Exit mobile version