Vistaar NEWS

आज से भारतीय रेलवे ने शुरू की इन स्पेशल ट्रेनों की सुविधा, यहां देखें पूरी लिस्ट

Indian Railways

भारतीय रेल

Indian Railways: त्योहारी सीजन के दौरान भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है, ताकि भीड़भाड़ से बचा जा सके और सभी यात्री अपने गंतव्य पर सुगमता से पहुंच सकें. इस सीजन में दिवाली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज जैसे त्योहारों के बाद बिहार का प्रमुख पर्व छठ पूजा भी है, जिसके चलते यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है.

रेलवे ने इस बात को ध्यान में रखते हुए कई स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है, और इनके शेड्यूल की जानकारी उत्तर-पश्चिम रेलवे ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की है. रविवार, 3 नवंबर 2024 को स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से विभिन्न स्टेशनों के बीच यात्रियों के लिए विशेष सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. 

इन स्टेशनों के बीच चल रही हैं स्पेशल ट्रेनें

– 05635 श्रीगंगानगर-गुवाहाटी स्पेशल: 13:20 बजे प्रस्थान करेगी.

– 07116 जयपुर-हैदराबाद स्पेशल: 15:20 बजे प्रस्थान करेगी.

– 09721 जयपुर-उदयपुर स्पेशल: 06:15 बजे प्रस्थान करेगी.

– 09722 उदयपुर-जयपुर स्पेशल: 15:05 बजे प्रस्थान करेगी.

– 04705 श्रीगंगानगर-जयपुर स्पेशल: 23:45 बजे प्रस्थान करेगी.

– 04706 जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल: 13:05 बजे प्रस्थान करेगी.

– 04801 सीकर-जयपुर स्पेशल: 06:15 बजे प्रस्थान करेगी.

– 04802 जयपुर-सीकर स्पेशल: 19:25 बजे प्रस्थान करेगी.

– 09635 जयपुर-रेवाड़ी स्पेशल: 09:10 बजे प्रस्थान करेगी.

– 09636 रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल: 15:05 बजे प्रस्थान करेगी.

– 09621 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल: 06:35 बजे प्रस्थान करेगी.

– 04815 जोधपुर-मऊ स्पेशल: 17:30 बजे प्रस्थान करेगी.

– 09619 मदार (अजमेर)-रांची स्पेशल: 13:50 बजे प्रस्थान करेगी.

– 04723 हिसार-हडपसर स्पेशल: 05:50 बजे प्रस्थान करेगी.

– 06182 भगत की कोठी (जोधपुर)-कोयंबटूर स्पेशल: 19:30 बजे प्रस्थान करेगी.

यह भी पढ़ें: नवंबर में कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें, सफर करने से पहले जरूर देखें लिस्ट

अन्य महत्वपूर्ण स्पेशल ट्रेनें

स्पेशल ट्रेनों की सूची में बांद्रा-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन भी शामिल है. गाड़ी संख्या 09093/09094 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर-वलसाड जनरल रविवार, 3 नवंबर को बांद्रा टर्मिनस से सुबह 04:40 बजे चलेगी और सोमवार शाम 6 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. यह गाड़ी बोरीवली, पालघर, दहाणू रोड, वापी और वलसाड स्टेशनों पर रुकेगी. इसमें तीन स्लीपर और 14 जनरल कैटेगरी के कोच उपलब्ध होंगे, जो यात्रियों की सुविधा के अनुसार व्यवस्थित किए गए हैं.

Exit mobile version