iPhone 16 Lunching: एप्पल आज यानी कि 9 सितंबर को ग्लोटाइम इवेंट में नए आईफोन को लॉन्च करने जा रहा है. भारतीय समयनुसार यह इवेंट रात 10:30 बजे शुरू होगा. इवेंट में एप्पल द्वारा चार नए iPhones की घोषणा करने की उम्मीद है, जिसमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं. एप्पल, नए आईफोन के अलावा Apple Watch Series 10 और AirPods 4 भी लॉन्च करने वाला है. एपल के इस इवेंट की टैगलाइन “It’s Glowtime” है, जिसे लेकर कहा जा रहा है यह टैगलाइन एपल इंटेलिजेंस के लिए है.
यह भी पढ़ें- गाड़ियों के लिए क्यों जरूरी है NOC? किन जगहों पर आता है काम, ऐसे घर बैठे कर सकते हैं अप्लाई
iPhone 16 Series की कीमत
भारत में बनेगा iPhone 16 Pro
यह भी पढ़ें- Aadhar Card: होटल, PG या किसी प्राइवेट जगह देते हैं आधार कार्ड, तो हो जाएं सावधान, बढ़ सकती है मुश्किलें
Apple अपने Glowtime इवेंट में कुछ अन्य वियरेबल उत्पादों के साथ अपनी iPhone 16 सीरीज लॉन्च करेगा. यह इवेंट सैन फ्रांसिस्को के Apple Park में आयोजित किया जाएगा और रात 10:30 बजे शुरू होगा. इस इवेंट को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, Apple TV और YouTube पर लाइव देख सकेंगे. YouTube पर लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए Apple चैनल पर जाना होगा.