Vistaar NEWS

iQOO ने भारत में लॉन्च किया दमदार फीचर्स के साथ प्रीमियम स्मार्टफोम, OnePlus-Samsung जैसे ब्रांड्स को देगा टक्कर

iqoo 13 5G

Iqoo 13 5G

iQOO ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 13 5G को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और पावरफुल फीचर्स के साथ यह स्मार्टफोन हाई-एंड डिवाइस की कैटेगरी में शामिल हो गया है. 16GB रैम, 512GB स्टोरेज और 6000mAh की बैटरी जैसे जबरदस्त स्पेसिफिकेशंस के साथ यह फोन OnePlus, Samsung, Realme, Xiaomi जैसे ब्रांड्स के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को टक्कर देगा.

iQOO 13 5G की कीमत और कलर

iQOO 13 को दो स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 54,999 रुपये और 16GB RAM + 512GB स्टोरेज की कीमत 59,999 रुपये है. यह फोन दो खूबसूरत कलर ऑप्शन- Legend और Nardo Grey में उपलब्ध है. ग्राहक इस फोन को केवल 999 रुपये में प्री-बुक कर सकते हैं. इसकी पहली सेल 12 दिसंबर से Amazon पर शुरू होगी.

दमदार डिस्प्ले और डिज़ाइन

iQOO 13 5G में 6.82 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 3168 x 1440 पिक्सल का रेजोल्यूशन और 120Hz हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. फोन की खासियत इसका IP69 रेटिंग है, जिससे इसे पानी में डुबोकर भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर काम करता है. इसके साथ 16GB LPDDR5X RAM और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है. यह फोन Android 15 पर आधारित Funtouch OS 15 पर चलता है.

यह भी पढ़ें: महंगी होगी सिगरेट और कोल्ड ड्रिंक!35% तक लगेगी GST, 21 दिसंबर को होगा फैसला

कैमरा और बैटरी

iQOO 13 5G में बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. प्राइमरी कैमरा 50MP, अल्ट्रा-वाइड कैमरा 50MP और टेलीफोटो कैमरा 50MP है. साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. iQOO 13 5G में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 120W USB Type-C फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

Exit mobile version