Vistaar NEWS

ITR Refund Status: इनकम टैक्स रिफंड नहीं आया? स्टेटस चेक करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

ITR Refund Status

प्रतीकात्मक चित्र

ITR Refund Status: वित्त वर्ष 2024 के लिए ITR भरने की आखिरी तारीख बीत चुकी है. पिछले महीने की 31 तारीख ही इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की लास्ट डेट थी. अगर आप भी करदाता हैं या ITR फाइल करते हैं, तो आपके लिए ये जानकारी बेहद अहम है. अगर आपने ITR फाइल कर दिया है तो अब आपको रिफंड का इंतजार होगा, लेकिन अगर आप इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने से चूक गए हैं या अभी तक आपने आईटीआर फाइल नहीं किया है तो आप विलंब शुल्क देकर 31 दिसंबर Belated रिटर्न दाखिल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Jio और Airtel को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में BSNL, ग्राहकों के लिए शुरू किया ये सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान

बता दें कि ऐसे लोग जिन्होंने टैक्स की देय राशि से ज्यादा टैक्स भरा है, वो लोग रिफंड के लिए ITR फाइल करते हैं. गौरतलब है कि ज्यादा टैक्स पेमेंट हो जाने पर Income Tax डिपार्टमेंट अतिरिक्त अमाउंट को वापस कर देता है, जिसे रिफंड कहते हैं. जिसके लिए इनकम टैक्स रिटर्न यानि ITR फाइल करना पड़ता है.

ITR Filing के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपकी इनकम टैक्स रिटर्न पर प्रोसेस करना शुरू कर देता है. लेकिन आईटीआर फाइलिंग में अगर कोई गलती होती है तो रिफंड रुक जाता है. आपको टैक्स रिफंड मिलेगा या नहीं? ये जानने के लिए आपको रिफंड स्टेटस जरूर चेक करना चाहिए.

यह भी पढ़ें- बारिश के मौसम में बढ़ी सर्पदंश की घटनाएं, भारत में हर साल 50 हजार मौतें, जानें कैसे कर सकते हैं बचाव

जानिए कैसे चेक करें स्टेटस

अगर आपने रिटर्न फाइल कर दिया है तो ऐसे चेक करें रिफंड स्टेटस.

बता दें कि अगर आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो आप रिफंड स्टेटस चेक नहीं कर सकते हैं. साथ ही IRT स्टेटस चेक करने के लिए आईटीआर का एक्नॉलेजमेंट नंबर होना जरूरी है.

Exit mobile version