Water Heater Tips: सर्दी का मौसम आते ही तापमान गिरने लगता है और ठंड बढ़ने लगती है. खासकर सुबह और शाम के वक्त ठंडी हवाओं और कोहरे की वजह से घर का पानी भी बहुत ठंडा हो जाता है. ऐसे में नहाना, बर्तन धोना और दूसरी रोज़मर्रा की चीज़ों में पानी का इस्तेमाल करना मुश्किल हो जाता है. इस समस्या का हल निकालने के लिए लोग अक्सर गीजर या इमर्शन रॉड का सहारा लेते हैं. हालांकि, इमर्शन रॉड से पानी गर्म करते समय कुछ सावधानियां बरतना बेहद जरूरी है, ताकि आप और आपके परिवार का कोई नुकसान न हो.
हमेशा प्लास्टिक की बाल्टी में करें इमर्शन रॉड का इस्तेमालॉ
इमर्शन रॉड का इस्तेमाल करते वक्त सबसे पहली और सबसे जरूरी बात यह है कि इसे हमेशा प्लास्टिक की बाल्टी में ही इस्तेमाल करें. लोहे की बाल्टी में पानी गर्म करना खतरनाक हो सकता है. ऐसा करने से करंट का खतरा बढ़ जाता है, क्योंकि लोहा करंट को बहने देता है. इसके कारण करंट का रिसाव हो सकता है, जिससे हादसा हो सकता है. यही नहीं, जैसे ही पानी गर्म होगा, बाल्टी भी गर्म हो जाएगी, और फिर उसे उठाना भी मुश्किल हो जाएगा. इसलिए हमेशा प्लास्टिक की बाल्टी का ही इस्तेमाल करें, जो न सिर्फ सुरक्षित रहती है, बल्कि इसे आसानी से उठाया भी जा सकता है.
पानी डालने के बाद ही स्विच ऑन करें
इमर्शन रॉड का इस्तेमाल करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि बाल्टी में पानी भरा हुआ हो. सबसे पहले बाल्टी में पानी डालें, फिर इमर्शन रॉड को उसमें डालें और फिर स्विच ऑन करें. कभी भी खाली बाल्टी में रॉड डालकर स्विच को ऑन न करें. ऐसा करने से करंट लग सकता है. अगर आपको लगता है कि पानी कम हो गया है और आपको और पानी डालने की जरूरत है, तो सबसे पहले स्विच ऑफ करें और रॉड को अनप्लग कर दें. फिर पानी डालें और उसके बाद स्विच ऑन करें.
सही जगह पर रखें इमर्शन रॉड
इमर्शन रॉड को कभी भी नमी वाली जगह पर न रखें. यह बहुत जरूरी है कि आप इसे सूखी और सुरक्षित जगह पर रखें, ताकि रॉड खराब न हो और आपको करंट का खतरा न हो. जब रॉड का इस्तेमाल न कर रहे हों, तो उसे किसी सुरक्षित स्थान पर रखें, जहां बच्चों या अन्य परिवार के सदस्य उसकी पहुंच से बाहर रहें.
यह भी पढ़ें: अब नेहरू की चिट्ठियों पर बवाल…PM म्यूजियम ने राहुल गांधी से कहा- एडविना और जेपी को लिखे खत वापस करें
रॉड का नियमित निरीक्षण करें
इमर्शन रॉड के उपयोग से पहले यह सुनिश्चित करें कि वह सही स्थिति में हो. अगर रॉड में कोई दरार या खराबी हो, तो उसका इस्तेमाल न करें. खराब रॉड से करंट का रिसाव हो सकता है, जो किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है. इसलिए रॉड को समय-समय पर चेक करते रहें और जरूरत पड़ने पर उसे बदल लें.
सर्दी के मौसम में गर्म पानी का इस्तेमाल जीवन को काफी आसान बना देता है, लेकिन इस दौरान इमर्शन रॉड का इस्तेमाल करते समय कुछ सावधानियों को नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है. इन आसान लेकिन महत्वपूर्ण टिप्स को अपनाकर आप अपने और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं. हम आपको इस लिए अगाह कर रहे हैं क्योंकि ये ‘आपका अपना चैनल’ विस्तार न्यूज़ है.