Vistaar NEWS

10 महीने में ही स्कैमर्स ने उड़ा डाले 4,245 करोड़ रुपये, ऑनलाइन धोखाधड़ी के जाल से ऐसे बचें

Online Fraud

प्रतीकात्मक तस्वीर

Online Fraud: अगर आप भी ऑनलाइन लेन-देन करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है. आजकल इंटरनेट पर फ्रॉड की घटनाएं तेजी से बढ़ती जा रही हैं और लोग अपने कड़े मेहनत से कमाए हुए पैसे गंवा बैठते हैं. ताजा आंकड़े बताते हैं कि 2024-25 के शुरुआती 10 महीनों में ही स्कैमर्स ने भारतीयों के खातों से 4,245 करोड़ रुपये उड़ा लिए. यह आंकड़ा एक बार फिर साबित करता है कि ऑनलाइन धोखाधड़ी अब एक गंभीर समस्या बन चुकी है.

आंकड़ों के डराने वाले सच

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले कुछ सालों में धोखाधड़ी के मामले में भारी वृद्धि देखी गई है. 2022-23 में लगभग 20 लाख फ्रॉड मामले सामने आए थे, जिसमें लोगों ने 2537 करोड़ रुपये गंवाए थे. लेकिन 2023-24 में ये आंकड़ा और भी भयावह हो गया. 2023 -24 में 8 लाख से ज्यादा ऑनलाइन फ्रॉड केस सामने आए हैं. इस बढ़ते खतरे को देख सरकार और रिजर्व बैंक ने कुछ ठोस कदम उठाए हैं, ताकि लोगों को नुकसान से बचाया जा सके.

सरकार का बड़ा कदम

सरकार ने इस समस्या के समाधान के लिए ‘सिटिजन फाइनेंशियल साइबरफ्रॉड रिपोर्टिंग और मैनेजमेंट सिस्टम’ लॉन्च किया है, जिसकी मदद से अब तक 1.3 मिलियन शिकायतों के आधार पर लगभग 4386 करोड़ रुपये बचाए गए हैं. यह सिस्टम धोखाधड़ी की रिपोर्टिंग और जल्दी से कार्रवाई करने में मदद करता है.

यह भी पढ़ें: फ्लाइट में मिला Dead Passenger तो लखनऊ एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला

इस ऑनलाइन फ्रॉड से कैसे बचें?

अगर हो जाए स्कैम तो क्या करें?

अगर आप या आपके किसी जानने वाले के साथ ऑनलाइन फ्रॉड हो जाता है, तो तुरंत 1930 साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें और अपनी शिकायत दर्ज करवाएं. अब जब इस डिजिटल दौर में हम सभी की कमाई और व्यक्तिगत जानकारी ऑनलाइन होती जा रही है, तो इस खतरे से बचने के लिए सतर्क रहना जरूरी है.

Exit mobile version