PAN 2.0: भारत सरकार समय-समय पर नागरिकों को आवश्यक दस्तावेज प्रदान करती है, जो उनकी पहचान और अन्य कार्यों के लिए जरूरी होते हैं. इनमें आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड प्रमुख हैं. हाल ही में, भारत सरकार ने पैन कार्ड का एक अपडेटेड वर्जन पैन 2.0 लॉन्च किया है. यह नया वर्जन न केवल तकनीकी रूप से एडवांस होगा, बल्कि इससे पैन कार्ड से जुड़े फ्राॅड को रोकने में भी मदद मिलेगी. आइए जानते हैं पैन 2.0 के फीचर्स, इसके फायदे और इसे कैसे प्राप्त किया जा सकता है.
पैन 2.0 के फीचर्स
पैन 2.0 पुराने पैन कार्ड की जगह लेगा और एक अपडेटेड वर्जन होगा. पैन 2.0 में एक हाईटेक क्यूआर कोड होगा, जिसमें पैन धारक की सभी जरूरी जानकारी जैसे नाम, फोटो, सिग्नेचर, माता-पिता का नाम, और जन्मतिथि स्टोर होगी. क्यूआर कोड के जरिए पैन कार्ड की जानकारी कहीं से भी आसानी से एक्सेस की जा सकेगी. पैन 2.0 के बाद फिजिकल पैन कार्ड रखने की आवश्यकता नहीं होगी. यह पूरी तरह डिजिटल होगा और डिजिटली इस्तेमाल किया जा सकेगा. पैन 2.0 पूरी तरह से सुरक्षित होगा, जिसमें छेड़छाड़ की संभावना नहीं होगी.
पैन 2.0 के फायदे
पैन 2.0 के आने से फ्राॅड के मामलों में कमी आएगी. क्यूआर कोड स्कैन करने पर पूरी जानकारी सामने आ जाएगी, जिससे किसी भी तरह की धोखाधड़ी को रोका जा सकेगा. पैन 2.0 डिजिटली उपलब्ध होगा, जिससे उपयोगकर्ता इसे किसी भी समय और स्थान से एक्सेस कर सकते हैं. सरकार एक विशेष पोर्टल लॉन्च करेगी, जहां पैन कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी उपलब्ध होगी और पैन 2.0 से संबंधित सभी कार्य किए जा सकेंगे.
यह भी पढ़ें: Fake Calls ने आपको भी कर दिया है परेशान? खुद को बचाने के लिए इन बातों को रखें ध्यान
पैन 2.0 कैसे प्राप्त करें?
पैन 2.0 को लेकर लोगों के मन में सवाल है कि इसे कैसे प्राप्त किया जाए. इसके लिए किसी अलग से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी. अगर आपके पास पहले से पैन कार्ड है, तो सरकार स्वतः ही इसे पैन 2.0 में बदल देगी. इसके लिए किसी अतिरिक्त शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा.