Pan 2.0: भारत में वित्तीय लेन-देन के लिए पैन कार्ड का महत्व किसी से छिपा नहीं है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पैन कार्ड के गलत इस्तेमाल को रोकने और इसे और भी आधुनिक और सुरक्षित बनाने के लिए पैन 2.0 लॉन्च किया है. इस नई पहल के तहत आप QR कोड से लैस नया पैन कार्ड आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. खास बात यह है कि ई-पैन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा, जबकि फिजिकल पैन कार्ड के लिए मात्र 50 रुपये का शुल्क रखा गया है.
पैन 2.0 के लाभ
पैन 2.0 का उद्देश्य पैन कार्ड को डिजिटल युग के अनुकूल बनाना और इसे अधिक सुरक्षित व आधुनिक बनाना है. QR कोड की सुविधा इसे और सुरक्षित बनाएगी, जिससे धोखाधड़ी की संभावना कम होगी. यह पहल नागरिकों को आसानी से पैन कार्ड प्राप्त करने और उसमें सुधार करने का मौका देती है, वह भी कम से कम समय और लागत में. अगर आपने अभी तक अपना नया पैन कार्ड नहीं लिया है, तो इस सेवा का लाभ अवश्य उठाएं.
ई-पैन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया
एनएसडीएल (NSDL) के माध्यम से ई-पैन प्राप्त करना अब पहले से कहीं अधिक सरल है. इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
1. NSDL ई-पैन पोर्टल पर जाएं
[NSDL ई पैन पोर्टल(https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html) पर विजिट करें.
2. आवश्यक जानकारी दर्ज करें
अपना पैन, आधार कार्ड विवरण (व्यक्तियों के लिए) और जन्म तिथि भरें.
3. विवरण की समीक्षा और OTP प्रक्रिया
अपने विवरण को ध्यान से चेक करें और वन-टाइम पासवर्ड (OTP) प्राप्त करने का तरीका चुनें. OTP को 10 मिनट के भीतर दर्ज करें.
4. शुल्क और डिलीवरी
पैन जारी होने के 30 दिनों के भीतर तीन बार तक ई-पैन डाउनलोड करना बिल्कुल मुफ्त है. इसके बाद प्रति अनुरोध 8.26 रुपये (GST सहित) का शुल्क लिया जाएगा. सफल भुगतान के बाद, ई-पैन 30 मिनट के भीतर आपके पंजीकृत ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: iQOO ने भारत में लॉन्च किया दमदार फीचर्स के साथ प्रीमियम स्मार्टफोम, OnePlus-Samsung जैसे ब्रांड्स को देगा टक्कर