Vistaar NEWS

Rail Neer पर संकट? अब ट्रेन में इन तीन कंपनियों का भी मिलेगा पानी, रेलवे ने 2027 तक के लिए दिया कॉन्ट्रैक्ट

Rail Neer

रेल नीर

Indian Railways: रेलवे ने रेल नीर की शॉर्टेज को पूरा करने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. अब रेलवे स्टेशन पर स्टॉल्स पर रेल नीर के अलावा तीन अलग कंपनियों का पानी भी मिलेगा. पिछले साल रेल नीर के कई प्लांट बंद होने के बाद ये फैसला लिया गया है. प्लांट बंद होने के बाद आने वाले गर्मी के सीजन में पानी की शॉर्टेज को पूरा करने के लिए दूसरी कंपनियों की पानी की बोतल भी रेलवे स्टेशनों पर निर्धारित कीमत पर उपलब्ध होंगी.

3 नए ब्रांड का पानी भी स्टॉल्स पर मिलेगा

रेलवे ने पानी की शॉर्टेज से निपटने के लिए 3 नई कंपनियों को पानी सप्लाई का कॉन्ट्रेक्ट दे दिया है. अब रेलवे स्टेशन की स्टॉल्स पर किनले, अनरकंटक और शिवनाथ का पानी भी उपलब्ध होगा. वैसे तो रेल नीर की सप्लाई की जिम्मेदारी आईआरसीटीसी की है. लेकिन जब यात्रियों को असुविधा होती है तो रेलवे सवालों के घेरें में आ जाती है. रेलवे ने इस बार पहल करते हुए पहले ही समस्या का समाधान कर दिया है. रेलवे ने इन तीन कंपनियों को साल 2027 तक पानी सप्लाई करने का कॉन्ट्रैक्ट दिया है. ये तीन कंपनियां भी सभी यात्रियों को 15 रुपये प्रति बोतल की कीमत पर ही पानी उपलब्ध कराई जाएगी.

यह भी पढ़ें: रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद सोने-चांदी की खरीदारी कम; जानिए MP में क्या है रेट

दिसंबर में बंद हुआ था प्लांट

रेलनीर का बिलासपुर प्लांट पिछले साल बंद हो गया था. इसके बाद ही रेलीनीर की शॉर्टेज की समस्या खड़ी हो गई. बिलासपुर प्लांट को बंद करने की जानकारी प्लांट चलाने वाली कंपनी ने आईआरसीटीसी को बंद होने के पहले दे दी थी. जलकर ना दे पाने के बाद प्लांट को बंद कर दिया गया है.

Exit mobile version