Vistaar NEWS

Retail Inflation: महंगाई से मिली राहत! साल खत्म होने से पहले सस्ती हुईं ये चीजें

Retail Inflation

Retail Inflation

Retail Inflation: नवंबर 2024 में भारत की सीपीआई आधारित रिटेल इन्फ्लेशन घटकर 5.48 प्रतिशत पर आ गई है. अक्टूबर 2024 में यह आंकड़ा 6.21 प्रतिशत था. एनएसओ के मुताबिक, सब्जियों और अन्य फुड प्रोडक्ट्स की सप्लाई बढ़ने से कीमतों में कमी आई है और इस कारण इंफ्लेशन में भी गिरावट दर्ज की गई है.

सब्जियों और दालों के दाम घटे

नवंबर 2024 में फुड प्रोडक्ट्स की इन्फ्लेशन 9.04 प्रतिशत पर रही, जो अक्टूबर 2024 में 10.87 प्रतिशत और नवंबर 2023 में 8.70 प्रतिशत थी. नवंबर महीने में सब्जियों, दालें, चीनी, मिष्ठान, फलों, अंडे, दूध और मसालों की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है. नवंबर में अनाज की इन्फ्लेशन रेट 6.88 प्रतिशत थी, जो अक्टूबर में 6.94 फीसदी थी. वहीं दालों की बात करें, तो महंगाई दर 7.43 फीसदी से घटकर 5.41 फीसदी पर आ गई.

अक्टूबर में ज्यादा इन्फ्लेशन रेट

सीपीआई आधारित इन्फ्लेशन जुलाई-अगस्त 2024 के दौरान औसतन 3.6 प्रतिशत थी, लेकिन सितंबर 2024 में यह 5.5 प्रतिशत और अक्टूबर में 6.2 प्रतिशत तक बढ़ गई थी. इस साल के सितंबर में इन्फ्लेशन रेट जुलाई के बाद पहली बार RBI के मीडियम टर्म टारगेट 4% को पार कर गया था.

यह भी पढ़ें: भारत की राजनीति में नया मोड़: One Nation, One Election’ बिल को मिली कैबिनेट की मंजूरी

आरबीआई ने पिछले सप्ताह चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए इन्फ्लेशन का अनुमान बढ़ाकर 4.8 प्रतिशत कर दिया था. बता दें कि दूसरी तिमाही में देश की विकास दर 5.4% रही, जो आरबीआई के अनुमानों से कम रही थी.

Exit mobile version