Passport Ranking: 2025 के शुरू होते ही हेनले ने दुनिया के सबसे मजबूत पासपोर्ट की रैंकिंग (Passport Ranking) जारी कर दी है. हेनले (Henley & Partners) की पासपोर्ट रैंकिंग के मुताबिक सिंगापुर का (Singapore) पासपोर्ट दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट है. जबकि इस बार भारत (India) को इसमें झटका मिला है. भारत की पासपोर्ट रैंकिग पाकिस्तान (Pakistan) के पासपोर्ट रैंकिंग की तुलना में कहीं बेहतर स्थिति में है. मगर इस बार भारत की रैंकिंग 5 पॉइंट गिरकर लिस्ट में 85वें नंबर पर आ गई है.
World’s Most Powerful Passport Ranking
57 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं भारतीय
साल 2025 की पहले छह महीने के लिए दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की रैंकिंग जारी कर दी गई है. इस रैंकिंग को प्रतिष्ठित संस्था हेनले एंड पार्टनर्स ने प्रकाशित किया है. बता दें कि यह इंडेक्स इस आधार पर पासपोर्ट की रैंकिंग तैयार करता है कि उस पासपोर्ट को रखने वाला शख्स बिना किसी वीजा के कितने देशों में जा सकता है. दुनियाभर के देशों में सबसे ताकतवर पासपोर्ट रैंकिंग में भारत अब 85वें नंबर पर है. भारतीय पासपोर्ट के जरिए यहां के लोग दुनिया के 57 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं.
इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) से मिले डेटा के आधार पर तैयार की गई इस लिस्ट में इस बार सिंगापुर लिस्ट में टॉप पर है. सिंगापोर के पासपोर्ट धारक दुनिया के 195 देशों में फ्री वीजा ट्रेवल कर सकते हैं. इस लिस्ट के आने से न सिर्फ भारत को बल्कि अमेरिका को भी झटका लगा है. इस लिस्ट में टॉप-5 देशों में से अमेरिका बाहर हो गया है. अमेरिका टॉप 5 से निकल कर अब 9वें नंबर पर है. जबकि पाकिस्तान का पासपोर्ट सबसे खराब है. पाकिस्तान 103 नंबर पर आ गया है.
दुनिया के टॉप-10 पॉवरफुल पासपोर्ट कौन?
हेनले एंड पार्टनर्स की लिस्ट के मुताबिक, सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट वाले देशों की सूची में पहले नंबर पर सिंगापुर है. सिंगापुर के पासपोर्ट पर लोग बिना वीजा के 195 देशों की यात्रा कर सकते हैं. दूसरे नंबर पर जापान है, जिसके पासपोर्ट पर लोग 193 देशों में बिना वीजा के जा सकते है. तीसरे नंबर पर फ्रांस, जर्मनी, इटली और स्पेन हैं, जिनके पासपोर्ट पर लोग 192 देशों की यात्रा बिना वीजा लगवाए कर सकते हैं.
चौथे नंबर पर ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, आयरलैंड, नीदरलैंड, नॉर्वे, स्वीडन और लक्जमबर्ग आते हैं, जिनके लोग 191 देशों में वीजा फ्री एंट्री ले सकते हैं. 5वें नंबर पर बेल्जियम, पुर्तकाल, ब्रिटेन, स्विटजरलैंड और न्यूजीलैंड हैं, जिनके पासपोर्ट पर 190 देशों में वीजा फ्री एंट्री है.
यह भी पढ़ें: ‘हाथ’ के साथ से किस बात का डर…राहुल के करीबी क्यों बना रहे दूरी? दिल्ली में इंडी गठबंधन का बेड़ा गर्क!
छहठे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया और ग्रीस है, जहां के लोग 189 देशों में वीजा फ्री ट्रेवल कर सकते हैं. ऐसे ही सातवें नंबर पर कनाडा, माल्टा और पोलैंड है. यहां के लोग 188 देशों में बगैर वीजा घूम सकते हैं. जबकि आठवें नंबर पर चेकिया और हंगरी है, जहां के लोग 187 देशों में बिना वीजा घूम सकते हैं.
9 वें नंबर पर एस्टोनिया, अमेरिका है, जहां के लोग 186 देशों में बिना वीजा के जा सकते हैं. वहीं इस लिस्ट में 10वें नंबर पर लातविया, लिथुआनिया, स्लोवेनिया, UAE और क्रोएशिया है. जो 185 देशों में वीजा फ्री घूम सकते हैं.
दुनिया के सबसे कमजोर पासपोर्ट कौन?
वहीं अगर दुनिया के सबसे खराब पासपोर्ट की बात करें 106 नंबर पर अफगानिस्तान, 105 नंबर पर सीरिया, 104 नंबर पर इराक, 103 नंबर पर पाकिस्तान और यमन, 102 नंबर पर सोमालिया और 101 नंबर पर नेपाल हैं. इस सूची को देखें तो यह वही देश हैं, जो पिछले कुछ समय से युद्ध की जद में हैं और पाकिस्तान आतंकवाद, ड्रग स्मगलिंग और गरीबी के कारण दुनियाभर में मशहूर है.