टोल से मिलेगी राहत, जल्द आएगी नई टोल नीति, केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari ने किया ऐलान

भारत सरकार नेशनल हाइवेज पर टोल की बढ़ती दरों और असंतोष को दूर करने के लिए एक नई टोल नीति पर काम कर रही है. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में इस बात की जानकारी दी है.
Nitin Gadkari

Nitin Gadkari

New Toll Policy: भारत सरकार नेशनल हाइवेज पर टोल की बढ़ती दरों और असंतोष को दूर करने के लिए एक नई टोल नीति पर काम कर रही है. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए बताया कि लोगों की टोल से जुड़ी सभी समस्याएं जल्द ही खत्म होने वाली हैं.

टोल की शिकायतों से मिलेगी राहत

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि नई टोल नीति पर विचार कर रहे हैं. हमने स्टडी पूरी कर ली है, और जल्द ही इसे लागू किया जाएगा. लोगों की फिलहाल टोल को लेकर कई शिकायतों हैं, जिन्हें दूर करने का प्रयास कर रहे हैं. हम जल्द ऐसी स्कीम लाएंगे जिससे टोल से जुड़ी तकलीफें खत्म हो जाएंगी. इसके अलाबा केंद्रीय मंत्री ने कुछ ज्यादा जानकारी नहीं दी.

लोग करते हैं ट्रोल

नितिन गडकरी ने आगे कहा, ‘सोशल नीडिया पर मेरे बहुत कार्टून बनते हैं, ट्रोल करते हैं. टोल को लेकर लोग नाराज भी हैं. जल्द यह नाराजगी दूर हो जाएगी.’ हाल के दिनों में लोगों के बीच नेशनल हाइवेज पर टोल की दरों में काफी वृद्धि हुई है. इसके साथ ही कई जगहों पर सड़कों की हालत भी खराब है. इससे यात्रियों में असंतोष बढ़ रहा है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब मीम बनते हैं.

यह भी पढ़ें: नहीं है वोटर ID? इन 11 दस्तावेजों से भी कर सकते हैं मतदान, जानें कैसे

क्या हो सकते हैं बदलाव?

सरकार पूरे देश में टोल की दरों में एक समान लाने पर विचार कर रही है. इससे अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग टोल दरों की समस्या खत्म हो जाएगी. सरकार बैरियर-रहित टोल संग्रह प्रणाली लाने की योजना बना रही है. इससे टोल प्लाजा पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी और टोल संग्रह अधिक कुशलता से हो सकेगा. नई नीति का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाना है. इसमें टोल की दरों को युक्तिसंगत बनाने के साथ-साथ सड़कों की गुणवत्ता में सुधार भी शामिल है.

ज़रूर पढ़ें