Vistaar NEWS

कोहरे और ठंड के कारण दिसंबर से फरवरी तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

Train

रद्द हुई कई ट्रेन

Train Cancelled: जैसे-जैसे ठंड का मौसम नजदीक आता जा रहा है, रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पहले ही महत्वपूर्ण कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. रेलवे ने कोहरे के संभावित प्रभाव को देखते हुए दिसंबर 2024 से फरवरी 2025 तक कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. इसके अलावा, कुछ ट्रेनों के चलने के दिनों में कमी भी की गई है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) सरस्वती चन्द्र ने बताया कि कोहरे के दौरान संरक्षित रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है.

पूरी तरह से रद्द की गई ट्रेनें

रेलवे ने कोहरे के प्रभाव को देखते हुए कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया है. ये ट्रेनें दिसंबर 2024 से लेकर फरवरी 2025 तक विभिन्न तारीखों में रद्द रहेंगी. इनमें शामिल हैं:

1. प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस ( 12538) और मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस ( 12537) – 02 दिसंबर 2024 से 08 जनवरी 2025 तक.

2. वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-कोलकाता एक्सप्रेस ( 22198) और कोलकाता-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) एक्सप्रेस ( 22197) – 06 दिसंबर 2024 से 12 जनवरी 2025 तक.

3. डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस ( 15903) और चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ( 15904) – 02 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक.

इसके अलावा, कामाख्या-गया, हटिया-आनंद विहार, टाटा-अमृतसर, मालदा टाउन-नई दिल्ली, और कई अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन भी इस अवधि में पूरी तरह से रद्द रहेगा.

कुछ ट्रेनों के चलने के दिनों में कमी

कुछ ट्रेनों का परिचालन उनके निर्धारित दिनों में कमी कर के किया जाएगा. जैसे:

1. ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 11123) – प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को रद्द.
2. अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12988) – मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को रद्द.
3. न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12523) – प्रत्येक मंगलवार को रद्द.

इसके अलावा, पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस, और अन्य कई ट्रेनें सप्ताह के कुछ दिनों में नहीं चलेंगी.

यह भी पढ़ें: PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना की सब्सिडी वापस भी ले सकती है सरकार, ना करें ये गलती

कई ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द

रेलवे ने कुछ ट्रेनों का परिचालन आंशिक रूप से रद्द किया है.

1. हावड़ा-मथुरा जं. चंबल एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12177) – 06 दिसंबर 2024 से 10 जनवरी 2025 तक आगरा कैंट और मथुरा जं के बीच रद्द रहेगी.
2. मथुरा जं.-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12178) – 02 दिसंबर 2024 से 06 जनवरी 2025 तक मथुरा जं और आगरा कैंट के बीच रद्द रहेगी.

Exit mobile version