Vistaar NEWS

नवंबर में कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें, सफर करने से पहले जरूर देखें लिस्ट

Indian Railways

भारतीय रेलबे

Indian Railways: भारत में करोड़ों लोग रोज़ाना भारतीय रेलवे से यात्रा करते हैं. रेलवे का सफर अधिकतर यात्रियों की पहली पसंद होती है क्योंकि ये न केवल किफायती होता है, बल्कि सुविधाजनक भी है. भारतीय रेलवे हर दिन हज़ारों ट्रेनों का संचालन करता है ताकि यात्रियों की यात्रा सुरक्षित और सुविधाजनक हो सके. 

लेकिन पिछले कुछ समय से रेलवे ने यात्रियों के लिए कुछ परेशानियाँ खड़ी की हैं. विभिन्न तकनीकी कार्यों और अपग्रेडेशन के कारण भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल किया है. नवंबर के महीने में भी कुछ ट्रेनों को रद्द और कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट करने का फैसला लिया गया है. ऐसे में, अगर आप भी यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो पहले कैंसिल और शॉर्ट टर्मिनेट की गई ट्रेनों की सूची अवश्य चेक कर लें.

 क्यों कैंसिल हुई ट्रेन?

भारतीय रेलवे अपने नेटवर्क को विस्तार देने और यात्रा को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार के कार्य कर रही है. अलग-अलग डिवीजनों में नई रेल लाइनें जोड़ने का कार्य जारी है. इसी के तहत उत्तर पश्चिम रेलवे ने ऑटोमेटिक ब्लॉक सिगनलिंग का काम शुरू किया है, जिसके चलते कुछ ट्रेनों का संचालन अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा है. 

नवंबर 2024 में कैंसिल की गई ट्रेनें

जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 14813): 8 और 10 नवंबर 2024 को यह ट्रेन कैंसिल रहेगी.

भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 14814): 9 और 11 नवंबर 2024 को यह ट्रेन कैंसिल रहेगी.

यह भी पढ़ें: Muhurat Trading के एक घंटे में निवेशक हुए मालामाल, 4 लाख करोड़ के पास पहुंची कमाई

शॉर्ट टर्मिनेट की गई ट्रेनें

जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12181): यह ट्रेन 9 नवंबर 2024 को सांगानेर स्टेशन पर सुबह 11:25 पर शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी, यानी यह सांगानेर से अजमेर तक नहीं जाएगी.

अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12182): यह ट्रेन 10 नवंबर 2024 को सांगानेर से 5:40 बजे शुरू होगी और सांगानेर से अजमेर तक नहीं जाएगी.

भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 19712): यह ट्रेन 9 नवंबर 2024 को फुलेरा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी, यानी यह ट्रेन फुलेरा से जयपुर तक नहीं जाएगी.

Exit mobile version